लखनऊ : राजधानी के यहियागंज स्थित गुरु श्री तेगबहादुर साहिब गुरुद्वारा में 19 एवं 20 जनवरी को सुबह से लेकर देर रात्रि तक दीवान सजाए जाएंगे. इस अवसर पर विश्व विख्यात भाई दविंदर सिंह, श्री दरबार साहिब, अमृतसर से एवं ज्ञानी अंग्रेज सिंह बंगला साहब, दिल्ली से पधार रहे हैं. प्रकाश पर्व रात्रि 1 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा होगी.
गुरुजी ठहरे थे यहां
जहां गुरुद्वारा है उसी स्थान पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी 6 वर्ष की अवस्था में अपनी माता गुजरी जी एवं मामा कृपाल चंद जी के साथ 1672 में आए थे और 2 माह 13 दिन रुके भी थे. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी के हस्तलिखित हुकुमनामें एवं उनके हस्ताक्षर किए हुए हस्तलिखित श्री गुरु ग्रंथ साहब जी आज भी गुरुद्वारा साहिब में शोभायमान हैं.
कोविड-19 गाईड लाईन का किया जायेगा पालन
सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. गुरुद्वारा साहिब में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा.
निकाली जाएगी प्रभात फेरी
साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पहले दिन मंगलवार को श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी महाराज की छत्र-छाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से सुबह निकाली जाएगी. प्रभात नाका हिण्डोला, मोतीनगर, आर्यानगर होते हुए 9 बजे वापस आ जाएगी. दूसरे दिन 20 जनवरी को दीवान सजाया जायेगा और बाद में लंगर बटेगा.