लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के फैसले के विरोध में कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. यह जानकारी राजधानी स्थित बुद्धेश्वर मंदिर पर प्रेस वार्ता कर दी. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व सदस्य राजेश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा लिए गए निर्णय, जिसमें खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि किस दबाव में अदूरदर्शिता पूर्ण कदम उठाने को वह बाध्य हुए.
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. जमीनी स्तर के नेता पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के गठन के समय से ही तन, मन और धन से क्षेत्र को सिंचित कर पार्टी की नीतियों का प्रचार- प्रसार कर क्षेत्र से अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः प्रसपा महासचिव देवेंद्र सिंह बोले-सपा से सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं, अखिलेश को सीएम बनाना है...
राष्ट्रीय अध्यक्ष के जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. पूर्व सदस्य ने कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र और राष्ट्रीय महासचिव को टिकट देने से समाजवादी पार्टी ने इंकार कर दिया. बाकी कार्यकर्ताओं की स्थित स्वतः ही समझी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश सचिव अपने पद और मेरे साथ-साथ कई पदाधिकारी त्यागपत्र दे दिये हैं. इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष अतुल कांत मिश्रा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजू यादव, पूर्व नगर सचिव रवि भारती, पूर्व नगर सचिव शादाब आलम, पूर्व नगर सचिव रामतीर्थ यादव, पूर्व नगर सचिव अरुण पुरोहित, पूर्व पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष सजीवन लाल, पूर्व उपाध्यक्ष उदयवीर रैदास, पूर्व उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व महासचिव विक्रम सिंह, पूर्व महासचिव राम सिंह लोधी, शशांक शुक्ला, गौरव द्विवेदी, रंजीत रावत, मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, अविनाश पांडेय, जितेंद्र तिवारी, अनमोल मुस्कान, प्रमोद यादव, गोलू सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने अपना त्याग पत्र दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप