लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बदमाशों ने गोली की तड़तड़ाहट से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में रविवार को शाम करीब 6:30 बजे बदमाशों ने मौजूदा प्रधान पति को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान पति सुजीत पांडे को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान सुजीत पांडे की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार से उतरने के पहले बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
मोहनलालगंज के मौजूदा प्रधान पति सुजीत पांडे अपने भट्ठा पर गौरा गांव गए हुए थे. कार में बैठे प्रधान पति सुजीत पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से प्रधान पति सुजीत घायल हो गए. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में मौजूदा प्रधान पति सुजीत पांडे को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. सुजीत पांडेय के शरीर पर 8 गोली लगी है. इस मामले पर अभी कुछ खास पुलिस को जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. मौके पर एसीपी मोहनलालगंज पुलिस फोर्स के साथ जांच कर रहे हैं.
सुजीत पांडे के शरीर में लगी कई गोलियां
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरा गांव में अपने भट्टे पर मौजूदा प्रधान पति सुजीत पांडे मोहनलालगंज के गौरा गांव गए हुए थे. प्रधान गाड़ी से उतरे भी नहीं थे कि बदमाशों ने उन पर एकाएक फायरिंग कर दी. जिसमें उनके गोली लगी है. डॉक्टर द्वारा उनकी ईसीजी करके चेक किया जा रहा है. प्रधान के अभी शरीर में कितनी गोलियां और किस हिस्से में गोली लगी है इस मामले पर कुछ भी नहीं बताया गया है. साथ ही बदमाशों की तलाश की जा रही है कि आखिरकार उनको गोली किस वजह से मारी गई है.