लखनऊ : उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में सोमवार को पूर्व माध्यम से उत्तर मध्यमा के प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. परिषद की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 24 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड की प्रमुख परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. यह परीक्षा 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. परीक्षाएं दो पालियां में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 9 से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:15 से शाम 5 बजे तक होगी.
संस्कृत बोर्ड में छात्रों के रजिस्ट्रेशन में कमी : बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार संस्कृत के माध्यम (इंटरमीडिएट) के कक्षा 9 से 12 तक में छात्रों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश में कुल 93 हजार 484 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इसमें 70409 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल भी हुए थे. सत्र 2022-23 में यह संख्या घटकर 83 हजार के आसपास रह गई थी. परीक्षा में केवल 70 हजार विद्यार्थी ही शामिल हुए थे.
घट गई छात्रों की संख्या : इस साल कक्षा 9 में बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में आवेदन को संख्या 48 हजार 258 ही रह गई है. अगर नौवीं के छात्रों को जोड़ लिया जाए तो कुल संख्या 78 हजार 587 ही पहुंच सका है. वह पूरे प्रदेश में संस्कृत के 1276 इंटर कॉलेज संचालित है. इसमें दो राजकीय इंटर कॉलेज है, जबकि 973 सहायता प्राप्त विद्यालय है, बाकी निजी विद्यालय हैं. सरकार की तरफ से साल 2000 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया था.
Sanskrit Board Exam : 23 फरवरी से शुरू होंगी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं, बोर्ड सचिव ने कही यह बात