लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में मोबियस फाउंडेशन ने भी हाथ बढ़ाया है और लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को 300 पीपीई किट व 3000 उच्च गुणवत्ता वाला मास्क दिया है. कोरोना वारियर्स की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चला रही संस्था ने सीएमओ कार्यालय जाकर मेडिकल किट और मास्क भेंट किया.
इस दौरान सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि समाज के सारे अंग कोरोना महामारी को रोकने के लिए आगे आ रहे हैं. इसमें मोबियस फाउंडेशन द्वारा भी बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है. हम इसकी प्रशंसा करते हैं. हमारे प्रयासों को हमेशा ही मोबियस फाउंडेशन का सहयोग और समर्थन मिलता है.
जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता
फाउंडेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन ने कहा कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता है. कोविड 19 वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार में जुटे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अस्पतालों को पीपीई किट और मास्क उपलब्ध करवा रही है.
फाउंडेशन द्वारा दिए गए पीपीई किट
शहर के चिकित्सकों की सुरक्षा के मद्देनजर फाउंडेशन द्वारा दिए गए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) किट से काफी मदद मिलेगी. कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को सिर से पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए पीपीई किट्स में मास्क, ग्लोव्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, आई प्रोटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर, रबर और बूट्स शामिल हैं.