ETV Bharat / state

साइकिल से दफ्तर आ रहे उर्जा मंत्री, यह है खास वजह - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की साइकिल

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सोमवार को साइकिल से दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पांच किमी के दायरे में साइकिल से ही आवागमन करेंगे. साथ ही स्वस्थ पर्यावरण के लिए उन्होंने लोगों से साइकिल से आवागमन की अपील की.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:36 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं. वे अब दफ्तर आने के लिए कार का इस्तेमाल करने के बजाय साइकिल को तरजीह दे रहे हैं. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि पांच किलोमीटर के दायरे में अगर आपका दफ्तर है तो कार के बजाय साइकिल या फिर इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करें. इससे पर्यावरण संरक्षित रहेगा और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सकेगा.

मकसद केवल पर्यावरण
मंत्री ने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य दें. इसकी शुरुआत हम अपने आवागमन में साइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा देकर कर सकते हैं. आज वह साइकिल से दफ्तर पहुंचे, इसके पीछे उनका मकसद केवल पर्यावरण के प्रति संजीदगी है. यह अपने बच्चों को बेहतर कल देने का एक सार्थक प्रयास है. यह एक मुहिम है, जिसकी बदौलत हम अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, साफ आसमान और अच्छी प्राणवायु दे सकते हैं.

मथुरा कैंप कार्यालय भी साइकिल से ही जाऊंगा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पहले सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन भागदौड़ में हम अपनी जिम्मेदारियों को भूल गए और आज सरकारें और अदालतें भी प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं. मैंने तय किया है कि घर से कार्यालय और मथुरा में विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय की पांच किमी की परिधि के बीच का कोई भी आवागमन मैं अब अपनी गाड़ी से नहीं करूंगा, यह छोटा सा प्रयास है. इसमें और भी लोगों को जुड़ना चाहिए. सरकार अपना प्रयास कर ही रही है, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सोचने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा कल चाहते हैं?

ई-साइकिल या ई-बाइक का करें इस्तेमाल
अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि आपकी शारीरिक स्थिति अगर अनुमति देती है तो आप अपने कार्यक्षेत्र में आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करे. आप अपने बच्चों को भी साइकिल या ई-साइकिल/बाइक के उपयोग को बढ़ावा दें. सब इसका उपयोग करेंगे तो स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी. सबसे बड़ी बात सोच में भी बदलाव दिखेगा. ऊर्जा विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा, इसके लिए हम धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को हटाएंगे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं. वे अब दफ्तर आने के लिए कार का इस्तेमाल करने के बजाय साइकिल को तरजीह दे रहे हैं. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि पांच किलोमीटर के दायरे में अगर आपका दफ्तर है तो कार के बजाय साइकिल या फिर इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करें. इससे पर्यावरण संरक्षित रहेगा और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सकेगा.

मकसद केवल पर्यावरण
मंत्री ने कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर पर्यावरण और स्वास्थ्य दें. इसकी शुरुआत हम अपने आवागमन में साइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा देकर कर सकते हैं. आज वह साइकिल से दफ्तर पहुंचे, इसके पीछे उनका मकसद केवल पर्यावरण के प्रति संजीदगी है. यह अपने बच्चों को बेहतर कल देने का एक सार्थक प्रयास है. यह एक मुहिम है, जिसकी बदौलत हम अपने बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, साफ आसमान और अच्छी प्राणवायु दे सकते हैं.

मथुरा कैंप कार्यालय भी साइकिल से ही जाऊंगा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पहले सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन भागदौड़ में हम अपनी जिम्मेदारियों को भूल गए और आज सरकारें और अदालतें भी प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं. मैंने तय किया है कि घर से कार्यालय और मथुरा में विधानसभा क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय की पांच किमी की परिधि के बीच का कोई भी आवागमन मैं अब अपनी गाड़ी से नहीं करूंगा, यह छोटा सा प्रयास है. इसमें और भी लोगों को जुड़ना चाहिए. सरकार अपना प्रयास कर ही रही है, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें सोचने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा कल चाहते हैं?

ई-साइकिल या ई-बाइक का करें इस्तेमाल
अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि आपकी शारीरिक स्थिति अगर अनुमति देती है तो आप अपने कार्यक्षेत्र में आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करे. आप अपने बच्चों को भी साइकिल या ई-साइकिल/बाइक के उपयोग को बढ़ावा दें. सब इसका उपयोग करेंगे तो स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी. सबसे बड़ी बात सोच में भी बदलाव दिखेगा. ऊर्जा विभाग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा, इसके लिए हम धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को हटाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.