ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के बाद आलू भी हुआ महंगा, जानें क्यों आया रेट में उछाल - भिंडी

देश में इन दिनों शादी की सीजन (wedding season) चल रहा है. जिसके चलते सब्जियों के दाम (rates of vegetables) में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल सहालग (wedding season) के चलते हरी सब्जियों (green vegetables) के दामों में बढ़ोतरी हो गई.

म
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:28 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों शादी की सीजन (wedding season) चल रहा है. जिसके चलते सब्जियों के दाम (rates of vegetables) में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल सहालग (wedding season) के चलते हरी सब्जियों (green vegetables) के दामों में बढ़ोतरी हो गई.

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भिंडी और तरोई (ladyfinger and Ridge gourd) के दामों में हुई है. पहले 30 रुपये में बिकने वाली यह सब्जियां 60 रुपये किलो तक बिकने लगी हैं. वहीं नया आलू भी लोगों की जेब ढीली कर रहा है. व्यापारियों (merchants) का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल (Rise in prices of vegetables) आया है. ऐसे में हरी सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं बुधवार को यूपी की मंंडियों (vegetable market) में सब्जियों का भाव क्या रहा.



सोमवार को आलू (पुराना) रु30 किलो, आलू (नया) रु50 किलो, प्याज रु30 किलो, टमाटर रु30 किलो, नीबू रु50 किलो, कद्दू 25 किलो, लौकी रु30 किलो, पालक रु40 किलो,
भिंडी रु60 किलो, मिर्च रु30 किलो, गोभी रु25/पीस, तरोई रु60 किलो, लहसुन रु40 किलो, करेला रु40 किलो, परवल रु60 किलो, मटर रु60 किलो, सेम रु30 किलो, शिमला मिर्च रु30 प्रति किलोग्राम बिका. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में फिलहाल हरी सब्जियां महंगी हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर नगर निगम मुख्यालय से भाजपा नेता को घसीटकर बाहर निकाला गया, देखें VIDEO

लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों शादी की सीजन (wedding season) चल रहा है. जिसके चलते सब्जियों के दाम (rates of vegetables) में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल सहालग (wedding season) के चलते हरी सब्जियों (green vegetables) के दामों में बढ़ोतरी हो गई.

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भिंडी और तरोई (ladyfinger and Ridge gourd) के दामों में हुई है. पहले 30 रुपये में बिकने वाली यह सब्जियां 60 रुपये किलो तक बिकने लगी हैं. वहीं नया आलू भी लोगों की जेब ढीली कर रहा है. व्यापारियों (merchants) का कहना है कि शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल (Rise in prices of vegetables) आया है. ऐसे में हरी सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं बुधवार को यूपी की मंंडियों (vegetable market) में सब्जियों का भाव क्या रहा.



सोमवार को आलू (पुराना) रु30 किलो, आलू (नया) रु50 किलो, प्याज रु30 किलो, टमाटर रु30 किलो, नीबू रु50 किलो, कद्दू 25 किलो, लौकी रु30 किलो, पालक रु40 किलो,
भिंडी रु60 किलो, मिर्च रु30 किलो, गोभी रु25/पीस, तरोई रु60 किलो, लहसुन रु40 किलो, करेला रु40 किलो, परवल रु60 किलो, मटर रु60 किलो, सेम रु30 किलो, शिमला मिर्च रु30 प्रति किलोग्राम बिका. आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत तमाम जिलों में फिलहाल हरी सब्जियां महंगी हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर नगर निगम मुख्यालय से भाजपा नेता को घसीटकर बाहर निकाला गया, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.