ETV Bharat / state

लखनऊ में 16 फरवरी से पोस्टल बैलेट मतदान, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल - Postal ballot voting in Lucknow from January 16

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान कार्य में तैनात किए गए होमगार्ड, पुलिस वाहन चालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ और अन्य कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है. जिसकी प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी. जिसके लिए लखनऊ के श्री जय नारायण पीजी कॉलेज चारबाग को केंद्र बनाया गया है. यहां सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

पोस्टल बैलेट
पोस्टल बैलेट
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:49 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान कार्य में तैनात किए गए होमगार्ड, पुलिस वाहन चालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ और अन्य कर्मचारियों/ अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है. इसकी प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी. श्री जय नारायण पीजी कॉलेज चारबाग को केंद्र बनाया गया है. यहां सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

इसका लाभ उठाने के लिए पुलिस, होमगार्ड, वाहन चालकों, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी प्रारूप 12 में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ निर्वाचन ड्यूटी आदेश एवं पहचान पत्र/ अपने विभागीय परिचय पत्र के साथ 16, 17 और 18 फरवरी को सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच मतदान कर सकते हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने सभी प्रत्याशी गण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह स्वयं उपस्थित होने अथवा अपने प्रतिनिधि को प्राधिकार पत्र के साथ मतदान अभिकर्ता के रूप में नियुक्त कर भेज सकते हैं.

पोस्टल बैलेट प्रत्याशी की हार जीत में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार मतदान में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही 80 साल से अधिक वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा दी गई है.

वहीं, अर्धसैनिक बल, सेना के जवानों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस सुविधा की सूचना दी गई है. 11 विभागों के कर्मचारियों को फार्म-12 के जरिये इस सुविधा की मांग करने के लिए कहा गया है. निर्वाचन आयोग ही पोस्टल बैलेट के डाक से भेजने का खर्च उठाएगा. मतदाता को इसके लिए कोई डाक टिकट लगाने की आवश्यकता नहीं होगी.

कई बार प्रत्याशियों की हार-जीत तय करने में पोस्टल बैलेट की भूमिका अहम हो जाती है. 2017 के चुनाव में लखनऊ के मोहनलालगंज से प्रत्याशी अमरीश पुष्कर की जीत इसकी गवाह है. 2017 में लखनऊ की सिर्फ एक सीट मोहनलालगंज सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. बाकी सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ. यह अमरीश पुष्कर को 530 वोटों से जीत हासिल हुई. पोस्टल बैलेट से 235 वोट पड़े. इसमें से 120 अमरीश पुष्कर को अकेले मिले.

इसे भी पढे़ं- बदहाली से जूझ रहे मलिहाबाद में हम करेंगे विकास: सपा प्रत्यासी सोनू कनौजिया

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान कार्य में तैनात किए गए होमगार्ड, पुलिस वाहन चालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ और अन्य कर्मचारियों/ अधिकारियों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है. इसकी प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी. श्री जय नारायण पीजी कॉलेज चारबाग को केंद्र बनाया गया है. यहां सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

इसका लाभ उठाने के लिए पुलिस, होमगार्ड, वाहन चालकों, क्लीनर, वीडियोग्राफर, बीएलओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी प्रारूप 12 में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ निर्वाचन ड्यूटी आदेश एवं पहचान पत्र/ अपने विभागीय परिचय पत्र के साथ 16, 17 और 18 फरवरी को सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच मतदान कर सकते हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने सभी प्रत्याशी गण एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह स्वयं उपस्थित होने अथवा अपने प्रतिनिधि को प्राधिकार पत्र के साथ मतदान अभिकर्ता के रूप में नियुक्त कर भेज सकते हैं.

पोस्टल बैलेट प्रत्याशी की हार जीत में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इस बार मतदान में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही 80 साल से अधिक वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा दी गई है.

वहीं, अर्धसैनिक बल, सेना के जवानों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस सुविधा की सूचना दी गई है. 11 विभागों के कर्मचारियों को फार्म-12 के जरिये इस सुविधा की मांग करने के लिए कहा गया है. निर्वाचन आयोग ही पोस्टल बैलेट के डाक से भेजने का खर्च उठाएगा. मतदाता को इसके लिए कोई डाक टिकट लगाने की आवश्यकता नहीं होगी.

कई बार प्रत्याशियों की हार-जीत तय करने में पोस्टल बैलेट की भूमिका अहम हो जाती है. 2017 के चुनाव में लखनऊ के मोहनलालगंज से प्रत्याशी अमरीश पुष्कर की जीत इसकी गवाह है. 2017 में लखनऊ की सिर्फ एक सीट मोहनलालगंज सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. बाकी सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ. यह अमरीश पुष्कर को 530 वोटों से जीत हासिल हुई. पोस्टल बैलेट से 235 वोट पड़े. इसमें से 120 अमरीश पुष्कर को अकेले मिले.

इसे भी पढे़ं- बदहाली से जूझ रहे मलिहाबाद में हम करेंगे विकास: सपा प्रत्यासी सोनू कनौजिया

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.