ETV Bharat / state

कोरोना के साइड इफेक्ट से बचाएगा 'पोस्ट कोविड क्लीनिक', जानें कैसे - lucknow news in hindi

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कोविड के साइड इफेक्ट का इलाज भी जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 'पोस्ट कोविड क्लीनिक' की शुरुआत की गई है. यहां क्लीनिक में कोरोना के साइड इफेक्ट का इलाज होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 2:58 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी शरीर में कई ऐसी दिक्कतें रह जाती हैं, जिनका पता बाद में चलता है. इन समस्याओं का इलाज भी जरूरी है. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक शुरू की गई है. क्लीनिक में कोरोना के साइड इफेक्ट का इलाज होगा.

सिविल अस्पताल में शुरू हुई 'पोस्ट कोविड क्लीनिक'
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पहली पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. डाक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कोविड के साइड इफेक्ट का इलाज भी जरूरी है. सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीज में कई दिक्कतें रहती हैं. उनके इलाज के लिए पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि डॉ. एनबी सिंह के नेतृत्व में यह क्लीनिक चलेगी.

ये होते हैं लक्षण
अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एससी मौर्या ने बताया कि कोरोना वायरस का असर समाप्त होने के बाद ज्यादातर मरीजों में वजन का कम हो जाता है और थकान महसूस होती है. कमजोरी, चक्कर आना, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द होने के साथ लीवर, किडनी, फेफड़े तक में समस्याएं आ जाती हैं. इसलिए कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की इन बीमारियों का इलाज जरूरी है, नहीं तो आगे चलकर उन्हें और भी समस्याएं हो सकती हैं. इसी कारण मरीजों के इलाज को पोस्ट कोविड क्लीनिक की बेहद जरूरत थी.

लोकबंधु अस्पताल में भी खुलेगी पोस्ट कोविड क्लीनिक
लेवल-2 लोकबंधु कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद लोगों को हो रही समस्याओं के मद्देनजर पोस्ट कोविड क्लीनिक खोलने की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि सिविल अस्पताल के बाद लोक बंधु अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए ऐसी ही पोस्ट कोविड क्लीनिक खोली जाएगी.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी शरीर में कई ऐसी दिक्कतें रह जाती हैं, जिनका पता बाद में चलता है. इन समस्याओं का इलाज भी जरूरी है. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक शुरू की गई है. क्लीनिक में कोरोना के साइड इफेक्ट का इलाज होगा.

सिविल अस्पताल में शुरू हुई 'पोस्ट कोविड क्लीनिक'
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में पहली पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. डाक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कोविड के साइड इफेक्ट का इलाज भी जरूरी है. सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी मरीज में कई दिक्कतें रहती हैं. उनके इलाज के लिए पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि डॉ. एनबी सिंह के नेतृत्व में यह क्लीनिक चलेगी.

ये होते हैं लक्षण
अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एससी मौर्या ने बताया कि कोरोना वायरस का असर समाप्त होने के बाद ज्यादातर मरीजों में वजन का कम हो जाता है और थकान महसूस होती है. कमजोरी, चक्कर आना, भूख न लगना, जोड़ों में दर्द होने के साथ लीवर, किडनी, फेफड़े तक में समस्याएं आ जाती हैं. इसलिए कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की इन बीमारियों का इलाज जरूरी है, नहीं तो आगे चलकर उन्हें और भी समस्याएं हो सकती हैं. इसी कारण मरीजों के इलाज को पोस्ट कोविड क्लीनिक की बेहद जरूरत थी.

लोकबंधु अस्पताल में भी खुलेगी पोस्ट कोविड क्लीनिक
लेवल-2 लोकबंधु कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद लोगों को हो रही समस्याओं के मद्देनजर पोस्ट कोविड क्लीनिक खोलने की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि सिविल अस्पताल के बाद लोक बंधु अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए ऐसी ही पोस्ट कोविड क्लीनिक खोली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.