लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in up) तेजी से हो रहा है. एक दिन में लगभग 4 लाख लोगों को डोज लगाई जा रही है. जल्द की प्रतिदिन 10 लाख लोगों को डोज लगने लगेगी. रविवार को वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल खुल जाएगा (portal will open for corona vaccination in up). लोग टीकाकरण के लिए इसपर पंजीकरण (registration for vaccination) करा सकेंगे.
सभी जनपदों में शुरु हुआ टीकाकरण
यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. पहले हेल्थ वर्कर का टीकाकरण हुआ. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथ ही 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जनपदों में शुरू किया गया है.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक वर्तमान में 1 करोड़ 98 लाख, 1 हजार 582 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है. जल्द ही 10 लाख डोज का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए कितने सेंटर बनेंगे, कितने स्टाफ की आवश्यकता है, वैक्सीन की उपलब्धता समेत सभी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है. रविवार 6 जून को सुबह 10 बजे पोर्टल खुलेगा. इस पर लोग टीका लगवाने के लिए तारीख और सेंटर का चयन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी : प्रशासन का नया फरमान, बिना वैक्सीनेशन नहीं खोल सकेंगे दुकान
सोमवार से महिला स्पेशल बूथ
युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह है. वहीं 45 साल से ऊपर के लोगों में कई जनपदों में स्लॉट खाली जा रहे हैं. सोमवार से अभिभावक स्पेशल बूथ की तर्ज पर महिला स्पेशल बूथ भी बनेंगे. यह बूथ महिला या संयुक्त अस्पताल में होंगे. हर जनपद में इन बूथों की संख्या 2 होगी.
सरकारी में मुफ्त, निजी में 1260 तक शुल्क
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन की डोज लग रही है. वहीं निजी अस्पतालों में अब वैक्सीन महंगी हो गई है. मार्च में निजी अस्पताल में 250 रुपये टीके का सिंगल डोज दिया जाता था. इन अस्पतालों को 150 रुपये प्रति डोज वैक्सीन सरकार उपलब्ध कराती थी. वहीं अप्रैल से सरकार ने निजी अस्पतालों से खुद कंपनियों से वैक्सीन खरीदकर लगाने का फरमान सुनाया है. ऐसे में राजधानी में तीन अस्पताल अपोलो, रिजेंसी, सहारा हॉस्पिटल ने अपने यहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है. इसमें अपोलो ने कोविशील्ड की एक डोज 850 रुपये, कोवैक्सीन की एक डोज 1250 रुपये तय की है. वहीं रिजेंसी हॉस्पिटल में कोवैक्सीन की एक डोज 1260 रुपये तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क