लखनऊ: त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक माह के लिए 'पूजा स्पेशल' ट्रेनों का संचालन किया है. रेलवे की इस व्यवस्था से निश्चित तौर पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, लेकिन सेना के जवानों के लिए यह 'पूजा स्पेशल' ट्रेन काम नहीं आ रही है. पूजा स्पेशल ट्रेनों में सेना के जवानों को जगह ही नहीं मिल रही है. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशान होना पड़ रहा है. जम्मू से जिन सेना के जवानों को उत्तर प्रदेश आना है तो उनके लिए ट्रेन में सेना के कोटे से जगह ही नहीं है.
सेना के इंट्रानेट पर नहीं दिख रहीं ट्रेनें
राजधानी लखनऊ के निवासी आरके सेंगर जम्मू की सीमा पर तैनात हैं. दीपावली के त्योहार पर उन्हें अपने परिवार के साथ लखनऊ आना था. आरके सेंगर अगर सेना की विभागीय इंट्रानेट पर टिकट कराते तो उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती. लेकिन विभागीय इंट्रानेट सिस्टम पर बेगमपुरा एक्सप्रेस शो तक नहीं कर रही है. ऐसे में इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कर पाना तो बहुत दूर की बात है. विभागीय रिजर्वेशन सिस्टम पर यह ट्रेन नजर नहीं आ रही है जिससे उनको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना और फैमिली का पूरा किराया चुकाकर रिजर्वेशन कराना पड़ा है.
किराया भी काफी महंगा
पूजा स्पेशल ट्रेन में आम ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया भी वसूल किया जा रहा है. इन ट्रेनों में तत्काल के बराबर किराया लेकर भी सुविधा मिलना मुश्किल हो रहा है. लखनऊ मेल जैसी स्पेशल ट्रेन से कहीं ज्यादा किराया पूजा स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर और वातानुकूलित कोच का है.
पूजा स्पेशल ट्रेनों में सेना के जवानों को नहीं मिली जगह ! - सैनिकों को नहीं मिला पूजा स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन
भारतीय रेलवे ने एक माह के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. रेलवे की इस व्यवस्था से निश्चित तौर पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, लेकिन सेना के जवानों के लिए यह पूजा स्पेशल ट्रेन बिल्कुल काम नहीं आ रही है. सेना के विभागीय रिजर्वेशन सिस्टम पर यह ट्रेन नजर नहीं आ रही है जिससे उनका मुफ्त में टिकट नहीं हो पा रहा है.
लखनऊ: त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक माह के लिए 'पूजा स्पेशल' ट्रेनों का संचालन किया है. रेलवे की इस व्यवस्था से निश्चित तौर पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी, लेकिन सेना के जवानों के लिए यह 'पूजा स्पेशल' ट्रेन काम नहीं आ रही है. पूजा स्पेशल ट्रेनों में सेना के जवानों को जगह ही नहीं मिल रही है. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशान होना पड़ रहा है. जम्मू से जिन सेना के जवानों को उत्तर प्रदेश आना है तो उनके लिए ट्रेन में सेना के कोटे से जगह ही नहीं है.
सेना के इंट्रानेट पर नहीं दिख रहीं ट्रेनें
राजधानी लखनऊ के निवासी आरके सेंगर जम्मू की सीमा पर तैनात हैं. दीपावली के त्योहार पर उन्हें अपने परिवार के साथ लखनऊ आना था. आरके सेंगर अगर सेना की विभागीय इंट्रानेट पर टिकट कराते तो उन्हें मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती. लेकिन विभागीय इंट्रानेट सिस्टम पर बेगमपुरा एक्सप्रेस शो तक नहीं कर रही है. ऐसे में इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कर पाना तो बहुत दूर की बात है. विभागीय रिजर्वेशन सिस्टम पर यह ट्रेन नजर नहीं आ रही है जिससे उनको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना और फैमिली का पूरा किराया चुकाकर रिजर्वेशन कराना पड़ा है.
किराया भी काफी महंगा
पूजा स्पेशल ट्रेन में आम ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया भी वसूल किया जा रहा है. इन ट्रेनों में तत्काल के बराबर किराया लेकर भी सुविधा मिलना मुश्किल हो रहा है. लखनऊ मेल जैसी स्पेशल ट्रेन से कहीं ज्यादा किराया पूजा स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर और वातानुकूलित कोच का है.