ETV Bharat / state

प्रदेश के 23 जिलों में आज होगी पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन परीक्षा

यूपी के 23 जिलों में 15 सितंबर को पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी. इसके लिए छात्रों को तय समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

15 सितंबर को होगी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन परीक्षा.
15 सितंबर को होगी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन परीक्षा.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:44 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के 23 जिलों में मंगलवार यानी आज पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी. बता दें कि प्रदेश के निजी, राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में हुई ऑफलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद अब विभाग ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है. मंगलवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दो पालियो में होगी. जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों को तय समय से डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.

प्रवेश परीक्षा सचिव ने दी जानकारी
प्रवेश परीक्षा के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि परीक्षा में निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक जिला संयोजक और केंद्र पर दो विभागीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. स्कूल में बने कंप्यूटर सेंटर और निजी कंप्यूटर सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के पहले केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं.

एसके वैश्य ने बताया कि छात्र के एडमिट कार्ड में नाम, अभिभावक का नाम, कैटेगरी आदि को लेकर गलती होने पर वह केंद्र पर डिस्क्रिपेंसी सीट भरकर सुधार करा सकता है. छात्रों को एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और साथ में एडमिट कार्ड के साथ दिए गए स्वघोषणा पत्र को भरकर भी लाना होगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में फोटो स्पष्ट न होने पर छात्रों का साथ में फोटो लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा खत्म होने के उपरांत छात्रों की लॉक डिटेल को सीडी के रूप में संबंधित जिले के डीएम के कोषागार में सील पैक कर रखा जाएगा.

राजधानी में बनाए गए 17 केंद्र
प्रवेश परीक्षा सचिव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 12 की प्रथम पाली में 115 और 2:30 से 5:30 तक शाम की पाली के लिए 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 46,443 छात्रों ने पंजीकृत किया था. सुबह की पाली में 22,597 और शाम की पाली में 23,846 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम की पाली में 17-17 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यहां सुबह की पाली में 3,795 छात्र और शाम की पाली में 3,880 छात्र परीक्षा देंगे.

लखनऊ: प्रदेश के 23 जिलों में मंगलवार यानी आज पॉलिटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा संपन्न होगी. बता दें कि प्रदेश के निजी, राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में हुई ऑफलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद अब विभाग ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है. मंगलवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दो पालियो में होगी. जारी निर्देशों के अनुसार छात्रों को तय समय से डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.

प्रवेश परीक्षा सचिव ने दी जानकारी
प्रवेश परीक्षा के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि परीक्षा में निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक जिला संयोजक और केंद्र पर दो विभागीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. स्कूल में बने कंप्यूटर सेंटर और निजी कंप्यूटर सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के पहले केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं.

एसके वैश्य ने बताया कि छात्र के एडमिट कार्ड में नाम, अभिभावक का नाम, कैटेगरी आदि को लेकर गलती होने पर वह केंद्र पर डिस्क्रिपेंसी सीट भरकर सुधार करा सकता है. छात्रों को एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और साथ में एडमिट कार्ड के साथ दिए गए स्वघोषणा पत्र को भरकर भी लाना होगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में फोटो स्पष्ट न होने पर छात्रों का साथ में फोटो लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा खत्म होने के उपरांत छात्रों की लॉक डिटेल को सीडी के रूप में संबंधित जिले के डीएम के कोषागार में सील पैक कर रखा जाएगा.

राजधानी में बनाए गए 17 केंद्र
प्रवेश परीक्षा सचिव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 12 की प्रथम पाली में 115 और 2:30 से 5:30 तक शाम की पाली के लिए 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 46,443 छात्रों ने पंजीकृत किया था. सुबह की पाली में 22,597 और शाम की पाली में 23,846 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम की पाली में 17-17 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यहां सुबह की पाली में 3,795 छात्र और शाम की पाली में 3,880 छात्र परीक्षा देंगे.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.