लखनऊ : प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में विषम सेमेस्टर की परीक्षा आगामी 6 फरवरी से आयोजित की जाएगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षाओं का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही छात्रों में इसको लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. छात्रों का कहना है कि जारी कार्यक्रम में बैक पेपर परीक्षा के कई विषयों की परीक्षा तारीख नहीं दी गई है. वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा व एसएससी जीडी परीक्षा के साथ पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा की तारीखें टकरा रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर छात्रों ने डेटशीट जारी होने के बाद कई तरह की शिकायतें साझा की हैं.
परीक्षा कार्यक्रम में गैप न होने से भी छात्रों में नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद में पहले तो परीक्षा की डेट जारी करने में खुद विलंब किया और अब जब डेट जारी किया है तो 4 विषयों की परीक्षा लगातार आयोजित करा रहा है. छात्रों का कहना है कि स्कूलों में भी दो परीक्षाओं के बीच में 1 दिन का गैप दिया जाता है, लेकिन प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाओं में एक भी दिन का गैप नहीं दिया है. छात्रों का कहना है कि इसके अलावा अभी तक परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है और ना ही एडमिट कार्ड दिया गया है.
एसएससी जीडी की परीक्षा 8 फरवरी को : छात्रों ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद सेमेस्टर परीक्षाओं के डेट में संशोधन करे. छात्रों का कहना है कि जारी परीक्षा कार्यक्रम में 8 फरवरी को भी परीक्षा है. जबकि 8 फरवरी को एसएससी जीडी की परीक्षा होनी है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्रों को शामिल होना है. छात्रों का कहना है कि अगर वह बैक परीक्षा में शामिल होते हैं तो एसएससी जीडी की परीक्षा छूट जाएगी. दूसरी ओर सैकड़ों छात्रों ने इंटर का फॉर्म भी भरा है, अब ये छात्र एक ही परीक्षा दे पाएंगे. 16 फरवरी से यूपी बोर्ड के परीक्षा शुरू होनी है. इस दौरान पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं भी चल रही होंगी. ऐसे में यह भी छात्रों को दोनों परीक्षाओं की डेट एक साथ होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश में दो लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा : प्रदेश के कुल 14 सौ से अधिक पॉलिटेक्निक संस्थाओं में 2 लाख से अधिक छात्र सेमेस्टर परीक्षाएं देंगे. विभाग पहले भी दो बार सेमेस्टर परीक्षाओं की डेट जारी करने के बाद उसे वापस ले चुका है. पहले यह परीक्षा 7 जनवरी से शुरू होनी थी, फिर इसे स्थगित कर 25 जनवरी से शुरू कराने की बात कही गई थी, लेकिन विभाग 25 जनवरी को भी किसी कारणवश परीक्षा नहीं शुरू करा सका. अब विभाग में 6 फरवरी से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि विषम सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-2023 व विशेष बैक पेपर परीक्षा 6 फरवरी से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में अग्रसारित किए गए परीक्षा फॉर्म के अनुसार छात्र छात्राओं के अनुक्रमांक सहित नॉमिनलरोल परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर संस्था के लॉगिन पर उपलब्ध है. संस्था के प्रधानाचार्य निदेशक परीक्षा संबंधित अग्रिम कार्रवाई हेतु नियमावली का प्रशिक्षण का प्रिंट आउट निकाल कर संस्था स्तर पर सुरक्षित रख लें. यदि कोई त्रुटि प्रदर्शित हो रही हो तो तत्काल परिषद की ईमेल upbteanu6@gmail. com पर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Gorakhnath Temple Attack: अहमद मुर्तजा अब्बासी को आज सुनाई जाएगी सजा