लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए हैं. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ की रिया ने टॉप किया है. कुल 376.58 अंक प्राप्त कर रिया ने यह सफलता पाई है. फतेहपुर के प्रियम दीक्षित 376.35 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और कानपुर नगर के शिवा तोमर ने कुल 376.31 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है.
पालीटेक्निक के सत्र 2021-22 में प्रदेश की डिप्लोमा स्तरीय विभिन्न पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष (Lateral Entry) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया गया था. 2,66,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 185,169 अभ्यर्थी यानी 69.43 फीसदी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 1,74,160 (94.05 फीसदी) अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
यह हैं फार्मेसी के नतीजे: ग्रुप-E (फार्मेसी) में कुशीनगर के अतुल कुमार सिंह ने 313.36 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार हाथरस के मनोज कुमार राना ने कुल 301.88 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आजमगढ़ के शुभम कुमार चौरसिया ने कुल 290.94 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
सोमवार को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अधिशासी समिति की बैठक के बाद नतीजे घोषित किए गए. परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर देखा जा सकता है. अभ्यर्थी अपने लॉगिन के माध्यम से या फिर आवेदन संख्या और जन्मतिथि के जरिए परीक्षा परिणाम और रैंक देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जुलाई, जानिए कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन होगी काउंसलिंग: प्रदेश में वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदित क्षमता के विरुद्ध 154 राजकीय, 19 अनुदानित और 1177 निजी क्षेत्र (कुल 1350) संस्थाओं में कुल 2,28,527 सीटों पर प्रवेश के लिए काउन्सिलिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. इस वर्ष काउंसिलिंग प्रथम चरण से लेकर आठ चरण तक पूरी तरह से ऑनलाइन की जा रही है. कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत यह व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउंसिलिंग और प्रवेश की पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में कक्षाएं शुरू होने पर ही उपस्थित होंगे. अभ्यर्थियों का समस्त शुल्क भी ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप