ETV Bharat / state

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका

दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है.

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी एनसीआर की आबोहवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली का आनंद विहार सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 दर्ज किया गया.

आनंद विहार बना दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका.

'सुबह के वक्त घर से नहीं निकलने की सलाह'
दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है. दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में पिछली बार की तुलना में पटाखे तो कम फोड़े गए, लेकिन ये पटाखे हवा को जहरीली बनाने के लिए काफी थे. जिसका असर सोमवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलने लगा था.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 2 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहने की आशंका है. इसलिए सीपीसीबी के अधिकारियों ने लोगों को सुबह के वक्त घर में ही रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें - एटा: जंजीर में बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

  • आनंद विहार: 440
  • अशोक विहार: 414
  • आया नगर: 380
  • बवाना: 406
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 386
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी: 389
  • द्वारका सेक्टर- 8: 410
  • आईटीओ: 389
  • जहांगीरपुरी: 410
  • लोधी रोड: 385
  • मंदिर मार्ग: 400
  • नेहरू नगर: 430

नई दिल्ली: राजधानी एनसीआर की आबोहवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली का आनंद विहार सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 दर्ज किया गया.

आनंद विहार बना दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका.

'सुबह के वक्त घर से नहीं निकलने की सलाह'
दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है. दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में पिछली बार की तुलना में पटाखे तो कम फोड़े गए, लेकिन ये पटाखे हवा को जहरीली बनाने के लिए काफी थे. जिसका असर सोमवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलने लगा था.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 2 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहने की आशंका है. इसलिए सीपीसीबी के अधिकारियों ने लोगों को सुबह के वक्त घर में ही रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें - एटा: जंजीर में बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

  • आनंद विहार: 440
  • अशोक विहार: 414
  • आया नगर: 380
  • बवाना: 406
  • बुराड़ी क्रॉसिंग: 386
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी: 389
  • द्वारका सेक्टर- 8: 410
  • आईटीओ: 389
  • जहांगीरपुरी: 410
  • लोधी रोड: 385
  • मंदिर मार्ग: 400
  • नेहरू नगर: 430
Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर की आबोहवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है. आज दिल्ली का एयर इंडेक्स 390 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वही दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का इंडेक्स 440 दर्ज किया गया.


Body:गौरतलब है कि दीपावली के अगले दिन से ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज दिल्ली के कई इलाकों का एयर इंडेक्स 400 के आकड़ें को पार कर गया है. दीपावली की रात दिल्ली एनसीआर में पिछली बार की तुलना में पटाखे तो कम चले. लेकिन ये पटाखे हवा को जहरीली बनाने के लिए काफी थे. जिसका असर सोमवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलने लगा था. सीपीसीबी के वैज्ञानिकों की माने तो अगले 2 दिन हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहने की आशंका है. इसलिए सीपीसीबी के अधिकारियों ने लोगों को सुबह के वक्त घर में ही रहने की सलाह भी दी है.


Conclusion:क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) :


आनंद विहार 440
अशोक विहार 414
आया नगर 380
बवाना 406
बुरारी क्रॉसिंग 386
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 389
द्वारका सेक्टर 8 410
आईटीओ 389
जहांगीरपुरी 410
लोधी रोड 385
मंदिर मार्ग 400
नेहरू नगर 430
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.