ETV Bharat / state

ठंड के साथ बढ़ा यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर, जानें क्या है आपके शहर का AQI - बढ़ा यूपी के कई जिलों का प्रदूषण स्तर

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर. 400 रहा नोएडा का एक्यूआई. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लोगों को सलाह- बेहद जरूरी होने पर ही निकलें घर से बाहर. दीपावली के बाद से दूषित हुई यूपी के टॉप 10 शहरों की हवा. लखनऊ में कंट्रक्शन पर पाबंदी.

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण की मार
उत्तर प्रदेश में प्रदूषण की मार
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:54 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 400, गाजियाबाद का 390 तक पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 362 एक्यूआई पर पहुंच गया है. यही नहीं गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, नोएडा और वाराणसी का प्रदूषण स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

जहरीली हुई शहर की हवा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की जहरीली होती हवा देखकर प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह-जगह हो रहे कंट्रक्शन पर भी पाबंदी लगा दी गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा जहरीली हो गई है. सीपीसीबी की प्रदूषण रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को शहर का एक्यूआई 281 था वहीं अब लखनऊ का प्रदूषण स्तर 262 है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है.

लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक
राजधानी लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक दिखे. जहां पर वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार हो चुका है.राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 371, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 389, लालबाग का एक्यूआई 332, गोमतीनगर का एक्यूआई 201, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 312 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 326 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

यह भी पढ़ें- SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद का एक्यूआई 382 नोएडा के बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

यहां समझें एक्यूआई
एक्यूआई गुणवत्ता 0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

1 नवंबर 2021 की एक्यूआई
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंदशहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)

3 दिसंबर 2021 की एक्यूआई
एक्यूआई आगरा 260 (बेहद खराब)
गाजियाबाद 390 (बेहद खराब)
गोरखपुर 281 (बेहद खराब)
नोएडा 400 (बेहद खराब)
हापुड़ 315 (बेहद खराब)
कानपुर 341 (बेहद खराब)
मेरठ 188 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 382 (बेहद खराब)
मुजफ्फरनगर 278 (बेहद खराब)
प्रयागराज 294 (बेहद खराब)
वाराणसी 301 (बेहद खराब)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 400, गाजियाबाद का 390 तक पहुंच गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ का प्रदूषण स्तर 362 एक्यूआई पर पहुंच गया है. यही नहीं गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, नोएडा और वाराणसी का प्रदूषण स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

जहरीली हुई शहर की हवा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर की जहरीली होती हवा देखकर प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह-जगह हो रहे कंट्रक्शन पर भी पाबंदी लगा दी गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा जहरीली हो गई है. सीपीसीबी की प्रदूषण रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को शहर का एक्यूआई 281 था वहीं अब लखनऊ का प्रदूषण स्तर 262 है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है.

लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक
राजधानी लखनऊ के पांच क्षेत्रों के हालात चिंताजनक दिखे. जहां पर वायु प्रदूषण का स्तर 300 के पार हो चुका है.राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 371, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 389, लालबाग का एक्यूआई 332, गोमतीनगर का एक्यूआई 201, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 312 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 326 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

यह भी पढ़ें- SP के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से की मुलाकात

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को खराब प्रदुषित शहर में आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद का एक्यूआई 382 नोएडा के बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

यहां समझें एक्यूआई
एक्यूआई गुणवत्ता 0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

1 नवंबर 2021 की एक्यूआई
गाजियाबाद 363 (बेहद खराब)
बुलंदशहर 331 (बेहद खराब)
आगरा 327 (बेहद खराब)
फरीदाबाद 327(बेहद खराब)
सोनीपत 325 (बेहद खराब)

3 दिसंबर 2021 की एक्यूआई
एक्यूआई आगरा 260 (बेहद खराब)
गाजियाबाद 390 (बेहद खराब)
गोरखपुर 281 (बेहद खराब)
नोएडा 400 (बेहद खराब)
हापुड़ 315 (बेहद खराब)
कानपुर 341 (बेहद खराब)
मेरठ 188 (बेहद खराब)
मुरादाबाद 382 (बेहद खराब)
मुजफ्फरनगर 278 (बेहद खराब)
प्रयागराज 294 (बेहद खराब)
वाराणसी 301 (बेहद खराब)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.