लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष के नामों की कतार में विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी का नाम चल रहा था लेकिन अब जितिन प्रसाद ने भी प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर दावा ठोक दिया है.
लोकसभा चुनाव के बाद राज बब्बर ने दिया था इस्तीफा
दरअसल, लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रदेश में बेहतर नतीजे न आने पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चार माह बीत जाने के बाद भी कांग्रेस को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लिए नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल पाया है.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नेताओं की दावेदारी
कांग्रेसियों में यह चर्चा आम हो गई थी कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर जब भी मुहर लगेगी तो अजय कुमार लल्लू के नाम पर ही लगेगी. लल्लू लगातार पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ आंदोलन में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. अजय कुमार लल्लू को प्रियंका का खास भी माना जाता है. वहीं कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने यूपीए वन और टू में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने भी संगठन में काम करने का मन बताते हुए इच्छा जता दी है. अब यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष देने से पहले कांग्रेस को कम से कम तीन नामों पर विचार करना होगा. तीनों नाम हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और दो बार के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे जितिन प्रसाद.
नवरात्र में यूपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. पार्टी जिसे भी प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी, कार्यकर्ता उसके साथ मजबूती से कांग्रेस को आगे बढ़ाएंगे.
बृजेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस