ETV Bharat / state

अयोध्या में पुलिसकर्मियों का होगा अलग ड्रेस कोड, मधुर व्यवहार से जीतेंगे श्रद्धालुओं का दिल - अयोध्या पुलिसकर्मी ड्रेस कोड

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस महकमे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं की मदद के लिए कई जगहों पर पुलिसकर्मियों का अलग ड्रेस कोड लागू होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 7:53 PM IST

  • #WATCH | Uttar Pradesh: On security arrangements in Ayodhya in view of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Prashant Kumar, Special DG Law & Order says, "...There will be a separate dress code for the police at the places where the general public or common devotees will visit.… pic.twitter.com/SLKTP7nMU0

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ बेला करीब आ गई है. नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गए हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा में लगे जवानों का ड्रेस कोड भी अलग रहेगा. स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस और आम जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है. हमें सॉफ्ट स्किल और मधुर व्यवहार के जरिए आम दर्शनार्थियों के दिल को भी जीतना है.

स्पेशल डीजी ने बताया कि ऐसी जगहों पर जहां सामान्य जनता या श्रद्धालु जाएंगे, वहां पुलिस के लिए अलग ड्रेस कोड बनाया गया है. ये टीम बिना शस्त्र की होगी. अन्य तैनातियां शस्त्र और वर्दी के साथ होंगी, इस व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होगा. सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. सिविल ड्रेस में अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे. वे सुनिश्चित कराएंगे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो. आए. कुछ प्रशिक्षु आईपीएस की भी ड्यूटी लगाई गई है. ये अफसर अलग-अलग राज्यों से आए हैं और स्थानीय भाषा की मदद से श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाएंगे. यूपी सरकार की तरफ से यह प्रयोग किया जा रहा है. इस तरह का प्रयोग 2019 के महाकुंभ में भी किया गया था. जो काफी सफल हुआ था.

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारियां की हैं.

100 बस स्टेशनों पर लाइव दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आगामी 22 जनवरी को राममय करने की तैयारी करने में जुट गया है. परिवहन निगम की तरफ से बसों में राम धुन बजाई जा रही है, बस स्टेशनों के साथ ही डिपो और मुख्यालय पर भी भगवान राम के मंदिर के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिवहन निगम राममय हो गया है.

बसों पर जय श्री राम और राम मंदिर की प्रतिकृति वाले भगवा झंडे लगाए गए हैं. राम मंदिर के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. बस स्टेशनों पर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. अब 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलइडी लाइट्स भी लग रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी 100 बस स्टेशनों पर एलईडी पर प्रसारित किया जाएगा. निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भी बड़ी एलईडी लगा दी गई है जिस पर भगवान राम के साथ ही भव्य राम मंदिर प्रदर्शित हो रहा है.

सड़क सुरक्षा फंड से लगाई जा रही हैं एलइडी

परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि सड़क सुरक्षा फंड के तहत 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई जा रही हैं. इन एलईडी पर बसों की समय सारिणी प्रदर्शित करने के साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. बस स्टेशन पर यात्री आएंगे तो रूट पर जाने वाली बसों की जानकारी इस एलईडी के जरिए पा सकेंगे तो सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी उन्हें हासिल हो सकेगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि 100 बस स्टेशनों पर एलईडी के साथ-साथ परिवहन निगम मुख्यालय पर भी एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है जिस पर भगवान राम के भव्य मंदिर को प्रदर्शित किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को एलईडी स्क्रीन के जरिए जागरूक भी किया जाएगा.

कल से अनुबंध पर अयोध्या के लिए चलेगी वॉल्वो, प्रयागराज से गोरखपुर होते हुए पहुंचेंगी रामनगरी

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए अनुबंध के आधार पर कल से एक वॉल्वो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर शुरू की जाएगी. यह बस सेवा प्रयागराज से सुबह 7.30 बजे चलेगी. 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह बस गोरखपुर से शाम 03.30 बजे चलेगी और अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी. रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को ध्यान में रखकर समीक्षा बैठक हुई है. इसमें परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर, सीजीएम (टेक्निकल) आरएन वर्मा, जीएम (संचालन) मनोज पुंडीर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सीरियल रामायण के कलाकार: अरुण गोविल-सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : विराट कोहली को मिला राम-मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, वाइफ अनुष्का संग जाएंगे अयोध्या

  • #WATCH | Uttar Pradesh: On security arrangements in Ayodhya in view of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Prashant Kumar, Special DG Law & Order says, "...There will be a separate dress code for the police at the places where the general public or common devotees will visit.… pic.twitter.com/SLKTP7nMU0

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ बेला करीब आ गई है. नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गए हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सुरक्षा में लगे जवानों का ड्रेस कोड भी अलग रहेगा. स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस और आम जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है. हमें सॉफ्ट स्किल और मधुर व्यवहार के जरिए आम दर्शनार्थियों के दिल को भी जीतना है.

स्पेशल डीजी ने बताया कि ऐसी जगहों पर जहां सामान्य जनता या श्रद्धालु जाएंगे, वहां पुलिस के लिए अलग ड्रेस कोड बनाया गया है. ये टीम बिना शस्त्र की होगी. अन्य तैनातियां शस्त्र और वर्दी के साथ होंगी, इस व्यवस्था में टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होगा. सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. सिविल ड्रेस में अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे. वे सुनिश्चित कराएंगे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत या परेशानी न हो. आए. कुछ प्रशिक्षु आईपीएस की भी ड्यूटी लगाई गई है. ये अफसर अलग-अलग राज्यों से आए हैं और स्थानीय भाषा की मदद से श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाएंगे. यूपी सरकार की तरफ से यह प्रयोग किया जा रहा है. इस तरह का प्रयोग 2019 के महाकुंभ में भी किया गया था. जो काफी सफल हुआ था.

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी अपनी तैयारियां की हैं.

100 बस स्टेशनों पर लाइव दिखेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आगामी 22 जनवरी को राममय करने की तैयारी करने में जुट गया है. परिवहन निगम की तरफ से बसों में राम धुन बजाई जा रही है, बस स्टेशनों के साथ ही डिपो और मुख्यालय पर भी भगवान राम के मंदिर के डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिवहन निगम राममय हो गया है.

बसों पर जय श्री राम और राम मंदिर की प्रतिकृति वाले भगवा झंडे लगाए गए हैं. राम मंदिर के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. बस स्टेशनों पर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. अब 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलइडी लाइट्स भी लग रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी 100 बस स्टेशनों पर एलईडी पर प्रसारित किया जाएगा. निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भी बड़ी एलईडी लगा दी गई है जिस पर भगवान राम के साथ ही भव्य राम मंदिर प्रदर्शित हो रहा है.

सड़क सुरक्षा फंड से लगाई जा रही हैं एलइडी

परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि सड़क सुरक्षा फंड के तहत 100 बस स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई जा रही हैं. इन एलईडी पर बसों की समय सारिणी प्रदर्शित करने के साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. बस स्टेशन पर यात्री आएंगे तो रूट पर जाने वाली बसों की जानकारी इस एलईडी के जरिए पा सकेंगे तो सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी उन्हें हासिल हो सकेगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि 100 बस स्टेशनों पर एलईडी के साथ-साथ परिवहन निगम मुख्यालय पर भी एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है जिस पर भगवान राम के भव्य मंदिर को प्रदर्शित किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को एलईडी स्क्रीन के जरिए जागरूक भी किया जाएगा.

कल से अनुबंध पर अयोध्या के लिए चलेगी वॉल्वो, प्रयागराज से गोरखपुर होते हुए पहुंचेंगी रामनगरी

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए अनुबंध के आधार पर कल से एक वॉल्वो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर शुरू की जाएगी. यह बस सेवा प्रयागराज से सुबह 7.30 बजे चलेगी. 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह बस गोरखपुर से शाम 03.30 बजे चलेगी और अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी. रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को ध्यान में रखकर समीक्षा बैठक हुई है. इसमें परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर, सीजीएम (टेक्निकल) आरएन वर्मा, जीएम (संचालन) मनोज पुंडीर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सीरियल रामायण के कलाकार: अरुण गोविल-सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें : विराट कोहली को मिला राम-मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, वाइफ अनुष्का संग जाएंगे अयोध्या

Last Updated : Jan 16, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.