लखनऊ: राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद मंगलवार को जमकर रंग-गुलाल खेला. होली का पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दूसरे दिन थानों में पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया. अपने घरों से दूर जवान लगातार ड्यूटी कर सोमवार को होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने में तैनात थे. वहीं आज थानों में पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग-गुलाल खेला. साथ ही साथ डीजे की धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए.
चंदौली एसपी ने दी बधाई
चन्दौली जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार संपन्न कराने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में जनपद के पूरे पुलिस महकमे ने होली मनाई और एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन कुशलता से करते हुए शांति पूर्वक त्योहारों को सम्पन्न कराने पर बधाई दी.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस अधिकारियों ने खेली होली, डीजे और ढोल की थाप पर लगाए ठुमके
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों संग खेली होली
सोमवार को जिले में होली का पर्व लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. दूसरे दिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में होली खेली. सुबह जहां पुलिस लाइन में सिपाहियों ने गीली होली खेली तो वहीं दोपहर बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और होली के रंग में रंगे नजर आए.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के आवास पर पहुंचे वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकमानाएं दी. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने इस मौके पर खुलकर पुलिस अधिकारियों संग अबीर-गुलाल खेला और उन्हें शुभकामनाएं दी.