ETV Bharat / state

लखनऊ: यातायात माह के पहले ही दिन 922 वाहनों का हुआ चालान - यातायात माह 2019

राजधानी लखनऊ में यातायात माह के पहले दिन ही 922 वाहनों के चालान किए गए. ये चालान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर किए गए हैं.

लखनऊ में 922 वाहनों के हुए चालान.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:27 PM IST

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालन और शमन की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. यह तब देखने को मिला, जब राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 मनाया जा रहा है.

लखनऊ में 922 वाहनों के हुए चालान.

सैकड़ों वाहनों के हुए चालान
इस कार्रवाई में कुल 922 चालान किए गए हैं, जिसमें 164 चालान जिला पुलिस और 758 चालान यातायात पुलिस ने किए हैं. इनमें 318 चालान बिना हेलमेट वाहन चालकों पर और 89 चालान गलत साइड चलने वाले वाहनों पर किए गए हैं

इसे भी पढ़ें- बढ़ा चालान तो सीज गाड़ियों से भर गया थाना, पुलिस परेशान

बता दें कि कार्रवाई में कुल 1,62,500 शमन शुल्क वसूला गया है. वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 2,14,500 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ. अब देखना होगा कि राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 के दौरान निर्देशित बिंदुओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन और विज्ञापन के माध्यम से लोगों में कितना असर दिखेगा.

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालन और शमन की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. यह तब देखने को मिला, जब राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 मनाया जा रहा है.

लखनऊ में 922 वाहनों के हुए चालान.

सैकड़ों वाहनों के हुए चालान
इस कार्रवाई में कुल 922 चालान किए गए हैं, जिसमें 164 चालान जिला पुलिस और 758 चालान यातायात पुलिस ने किए हैं. इनमें 318 चालान बिना हेलमेट वाहन चालकों पर और 89 चालान गलत साइड चलने वाले वाहनों पर किए गए हैं

इसे भी पढ़ें- बढ़ा चालान तो सीज गाड़ियों से भर गया थाना, पुलिस परेशान

बता दें कि कार्रवाई में कुल 1,62,500 शमन शुल्क वसूला गया है. वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 2,14,500 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ. अब देखना होगा कि राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 के दौरान निर्देशित बिंदुओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन और विज्ञापन के माध्यम से लोगों में कितना असर दिखेगा.

Intro:लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालन और संभल की बड़ी कार्रवाई की जा रही है यह तब देखने को मिला है जब राजधानी लखनऊ में यातायात महा 2019 मनाया जा रहा है इसके बाद यह पहली बड़ी कार्यवाही है जिसमें कुल 922 वाहनों का चालान काटा गया है जिसमें जिला पुलिस ने 164 और यातायात पुलिस ने 758 चालान काटे हैं जिसमें बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान 318 और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के 89 चालान किए गए हैं


Body:लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान और सुमन की बड़ी कार्रवाई की गई है यह कार्यवाही तब देखने को मिली है जब राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 मनाया जा रहा है जिसमें कुल 922 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं जिसमें जिला पुलिस ने 164 और यातायात पुलिस ने 758 चालान काटे हैं बिना हेलमेट कुल 300 अट्ठारह और रॉन्ग साइड से चलाने वाले वाहन चालकों का 89 चालान काटे गए हैं वही ₹162500 शमन शुल्क वसूला गया है और चालान ऑनलाइन पोर्टल पर कुल ₹214500 शमन शुल्क प्राप्त हुआ राजकोष में जमा हुआ है इसी के साथ जिला पुलिस ने एक वाहन के दूध की कार्रवाई की है


Conclusion:अब देखना होगा कि राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 के दौरान निर्देशित बिंदुओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन और विज्ञापन के माध्यम से लोगों में कितना असर दिखेगा और जागरूकता के बाद यातायात के नियमों का कितना पालन करेंगे

संवाददाता सत्येंद्र शर्मा 81 9386 4012
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.