लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालन और शमन की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. यह तब देखने को मिला, जब राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 मनाया जा रहा है.
सैकड़ों वाहनों के हुए चालान
इस कार्रवाई में कुल 922 चालान किए गए हैं, जिसमें 164 चालान जिला पुलिस और 758 चालान यातायात पुलिस ने किए हैं. इनमें 318 चालान बिना हेलमेट वाहन चालकों पर और 89 चालान गलत साइड चलने वाले वाहनों पर किए गए हैं
इसे भी पढ़ें- बढ़ा चालान तो सीज गाड़ियों से भर गया थाना, पुलिस परेशान
बता दें कि कार्रवाई में कुल 1,62,500 शमन शुल्क वसूला गया है. वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 2,14,500 रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ. अब देखना होगा कि राजधानी लखनऊ में यातायात माह 2019 के दौरान निर्देशित बिंदुओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन और विज्ञापन के माध्यम से लोगों में कितना असर दिखेगा.