लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 100 अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन
कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा था पालन
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के लिए गाइडलांइस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस का निरालानगर में नेटवर्किंग कम्पनी स्मार्ट वैल्यू के सेमिनार में पालन नहीं हो रहा था. लोग द-ग्लोबल पार्क नामक होटल में हो रहे सेमिनार में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और कोविड-19 की गाइडलांइस का पालन नहीं कर रहे थे. इसके बाद सेमिनार के संचालक और शामिल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली हसनगंज में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
लोगों पर हो रही कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. महामारी एक्ट का अभियोग दर्ज कर छह लोग नामजद किए गए हैं. इस मामले में 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.