ETV Bharat / state

कानपुर: संपूर्ण लॉकडाउन दिखा असर, ड्रोन से की गई निगरानी - संपूर्ण लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला. वहीं पुलिस ने बेवजहा सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की.

lockdown.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त.
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:01 AM IST

कानपुर: जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मंगलवार से जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया है. वहीं पुलिस भी संपूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

संपूर्ण लॉकडाउन का असर
मंगलवार को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला. इसको लेकर कानपुर पुलिस भी काफी सख्त दिखी. सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर छूट रही. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. कई जगहों पर बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा भी बनाया गया. वहीं कल्याणपुर में पनकी रोड पर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. पुलिस पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया.

lockdown.
ड्रोन से की गई निगरानी.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जिसे किया था होम क्वारंटाइन, उस होमगार्ड की लगती रही ड्यूटी

लॉकडाउन के दौरान परिचय पत्र दिखाकर आने-जाने की छूट
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, डॉक्टर, नर्सिंग होम, होलसेल की राशन और दवा की दुकानें, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सरकारी कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण इकाइयां, गैस, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, समाचार पत्र वितरकों व मीडियाकर्मियों को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान परिचय पत्र दिखाकर आने-जाने की छूट दी गई. इसके अलावा आपातस्थिति में अस्पताल और नर्सिंग होम में मरीजों को ले जा रहे वाहनों को भी जाने दिया गया.

कानपुर: जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मंगलवार से जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया है. वहीं पुलिस भी संपूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

संपूर्ण लॉकडाउन का असर
मंगलवार को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला. इसको लेकर कानपुर पुलिस भी काफी सख्त दिखी. सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर छूट रही. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. कई जगहों पर बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा भी बनाया गया. वहीं कल्याणपुर में पनकी रोड पर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. पुलिस पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया.

lockdown.
ड्रोन से की गई निगरानी.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जिसे किया था होम क्वारंटाइन, उस होमगार्ड की लगती रही ड्यूटी

लॉकडाउन के दौरान परिचय पत्र दिखाकर आने-जाने की छूट
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, डॉक्टर, नर्सिंग होम, होलसेल की राशन और दवा की दुकानें, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सरकारी कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण इकाइयां, गैस, पेट्रोल पंप कर्मचारियों, समाचार पत्र वितरकों व मीडियाकर्मियों को संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान परिचय पत्र दिखाकर आने-जाने की छूट दी गई. इसके अलावा आपातस्थिति में अस्पताल और नर्सिंग होम में मरीजों को ले जा रहे वाहनों को भी जाने दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.