लखनऊ: राजधानी के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विकास दुबे के घर पर सन्नाटा पसरा है. बाहर से दरवाजे को इंटरलॉक कर बंद कर दिया गया है. घर के अंदर उसके पालतू कुत्तों के भौंकने की आवाज बाहर आ रही है. पुलिस लगातार लखनऊ में उसके घर पर निगरानी कर रही है. घर के आसपास दिखने वाले सभी संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है. आस पड़ोस के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
विकास की घेराबंदी में जुटे आला अधिकारी
अपराधी होने के बावजूद भी रसूखदार लोगों से पहचान होने के कारण उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में उसका कभी दर्ज नहीं हुआ है. इसकी वजह से उसका दुस्साहस और बढ़ गया था. उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस अब लगातार विकास दुबे की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. लखनऊ में भी पुलिस के आला अधिकारी विकास दुबे को पकड़ने के लिए घेराबंदी में जुट गए हैं.
घर में कर रखा था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
विकास दुबे फरार अभी तक है. लेकिन उसके लखनऊ स्थित आवास पर भी पुलिस लगातार चहल कदमी बनाए हुए है. विकास दुबे के आवास के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घर में भी सिक्योरिटी के फुलप्रूफ इंतजाम विकास दुबे ने किए हुए था. सुरक्षा की दृष्टि से उसने विदेशी नस्ल के दो डॉग्स यहां पाल रखे हैं.