ETV Bharat / state

8 पुलिसकर्मियों हत्या करने वाले विकास दुबे के लखनऊ स्थित घर पर घेराबंदी - विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने विकास दुबे के घर की घेराबंदी कर दी है. विकास दुबे ने अपने इस घर पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. घर में चारों ओर सीसीटीवी लगा हुआ है. साथ विदेशी नस्ल के दो कुत्ते भी पाल रखे हैं.

vikas dubey house
विकास दुबे के लखनऊ घर पर घेराबंदी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विकास दुबे के घर पर सन्नाटा पसरा है. बाहर से दरवाजे को इंटरलॉक कर बंद कर दिया गया है. घर के अंदर उसके पालतू कुत्तों के भौंकने की आवाज बाहर आ रही है. पुलिस लगातार लखनऊ में उसके घर पर निगरानी कर रही है. घर के आसपास दिखने वाले सभी संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है. आस पड़ोस के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

विकास दुबे के लखनऊ घर पर घेराबंदी
विकास दुबे ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले विकास दुबे का लखनऊ में कृष्णा नगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में मकान है जो इस समय सन्नाटे में डूबा हुआ है. वहां पर कोई भी चहल कदमी नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के अनुसार विकास दुबे लखनऊ के इस मकान पर कभी-कभी आया-जाया करता था. बता दें कि विकास दुबे का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. 2017 में एसटीएफ ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी. उसके बाद से वह कानपुर के बिकारू गांव में अपने गांव में रह रहा था. इस दौरान उसने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता.

विकास की घेराबंदी में जुटे आला अधिकारी
अपराधी होने के बावजूद भी रसूखदार लोगों से पहचान होने के कारण उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में उसका कभी दर्ज नहीं हुआ है. इसकी वजह से उसका दुस्साहस और बढ़ गया था. उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस अब लगातार विकास दुबे की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. लखनऊ में भी पुलिस के आला अधिकारी विकास दुबे को पकड़ने के लिए घेराबंदी में जुट गए हैं.

घर में कर रखा था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
विकास दुबे फरार अभी तक है. लेकिन उसके लखनऊ स्थित आवास पर भी पुलिस लगातार चहल कदमी बनाए हुए है. विकास दुबे के आवास के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घर में भी सिक्योरिटी के फुलप्रूफ इंतजाम विकास दुबे ने किए हुए था. सुरक्षा की दृष्टि से उसने विदेशी नस्ल के दो डॉग्स यहां पाल रखे हैं.

लखनऊ: राजधानी के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी स्थित विकास दुबे के घर पर सन्नाटा पसरा है. बाहर से दरवाजे को इंटरलॉक कर बंद कर दिया गया है. घर के अंदर उसके पालतू कुत्तों के भौंकने की आवाज बाहर आ रही है. पुलिस लगातार लखनऊ में उसके घर पर निगरानी कर रही है. घर के आसपास दिखने वाले सभी संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है. आस पड़ोस के लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

विकास दुबे के लखनऊ घर पर घेराबंदी
विकास दुबे ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले विकास दुबे का लखनऊ में कृष्णा नगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में मकान है जो इस समय सन्नाटे में डूबा हुआ है. वहां पर कोई भी चहल कदमी नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के अनुसार विकास दुबे लखनऊ के इस मकान पर कभी-कभी आया-जाया करता था. बता दें कि विकास दुबे का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. 2017 में एसटीएफ ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे न्यायालय से जमानत मिल गई थी. उसके बाद से वह कानपुर के बिकारू गांव में अपने गांव में रह रहा था. इस दौरान उसने ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता.

विकास की घेराबंदी में जुटे आला अधिकारी
अपराधी होने के बावजूद भी रसूखदार लोगों से पहचान होने के कारण उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में उसका कभी दर्ज नहीं हुआ है. इसकी वजह से उसका दुस्साहस और बढ़ गया था. उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस अब लगातार विकास दुबे की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. लखनऊ में भी पुलिस के आला अधिकारी विकास दुबे को पकड़ने के लिए घेराबंदी में जुट गए हैं.

घर में कर रखा था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
विकास दुबे फरार अभी तक है. लेकिन उसके लखनऊ स्थित आवास पर भी पुलिस लगातार चहल कदमी बनाए हुए है. विकास दुबे के आवास के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस घर में भी सिक्योरिटी के फुलप्रूफ इंतजाम विकास दुबे ने किए हुए था. सुरक्षा की दृष्टि से उसने विदेशी नस्ल के दो डॉग्स यहां पाल रखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.