ETV Bharat / state

यूपी लौट रहे 12 से अधिक मजदूरों को पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह में क्वारंटाइन किया - देवघर से पलामू पैदल निकले मजदूर

झारखंड के देवघर से पैदल ही पलामू, छतिसगढ़ और यूपी जा रहे 12 लोगों को पुलिस ने क्वारंटाइन में भेज दिया. ये लोग घूम-घूमकर सामान बेचा करते थे. लॉकडाउन में फंस जाने के बाद ये लोग पैदल ही घर के लिए जा रहे थे. जिन्हें देख पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

etv bharat
12 से अधिक मजदूर को पुलिस ने क्वारंटाइन किया.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:24 PM IST

गिरिडीहः (झारखंड) देवघर से पैदल चलकर आए मजदूरों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्वारंटाइन में भेज दिया. ये मजदूर झारखंड के पलामू, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. इनमें पलामू के पांच, छत्तीसगढ़ के छह और उत्तर प्रदेश के एक मजदूर हैं. देवघर में ये लोग घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करते थे. बताया जाता है कि सोमवार को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर एक दर्जन मजदूर पैदल जाते दिखे.

12 से अधिक मजदूर को पुलिस ने क्वारंटाइन किया.

प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश कुमार लुणायत इस दौरान इलाके में गश्त पर थे. बदडीहा के पास उनकी नजर मजदूरों पर पड़ गयी. इसके बाद उन्होंने पैदल चल रहे मजदूरों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद लुणायत के निर्देश पर एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी मजदूरों को पुलिस वाहन से मुफस्सिल थाना लाया.

मुफस्सिल थाना में सभी मजदूरों को नहलाया गया, जिसके बाद मजदूरों को भोजन कराया गया. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी पहुंचे और मजदूरों का हाल-चाल लिया. भोजन कराने के बाद मजदूरों को बदडीहा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

गिरिडीहः (झारखंड) देवघर से पैदल चलकर आए मजदूरों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्वारंटाइन में भेज दिया. ये मजदूर झारखंड के पलामू, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. इनमें पलामू के पांच, छत्तीसगढ़ के छह और उत्तर प्रदेश के एक मजदूर हैं. देवघर में ये लोग घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करते थे. बताया जाता है कि सोमवार को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर एक दर्जन मजदूर पैदल जाते दिखे.

12 से अधिक मजदूर को पुलिस ने क्वारंटाइन किया.

प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश कुमार लुणायत इस दौरान इलाके में गश्त पर थे. बदडीहा के पास उनकी नजर मजदूरों पर पड़ गयी. इसके बाद उन्होंने पैदल चल रहे मजदूरों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद लुणायत के निर्देश पर एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी मजदूरों को पुलिस वाहन से मुफस्सिल थाना लाया.

मुफस्सिल थाना में सभी मजदूरों को नहलाया गया, जिसके बाद मजदूरों को भोजन कराया गया. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी पहुंचे और मजदूरों का हाल-चाल लिया. भोजन कराने के बाद मजदूरों को बदडीहा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.