ETV Bharat / state

डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, सात वाहनों को किया गया सीज - loss of revenue

ठाकुरगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज थाने से लेकर चौक तक बेतरतीब सड़कों पर खड़े सात डग्गामार वाहनों को सीज किया है. इन वाहनों से पूरे लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों से सवारियां बैठाकर अलग अलग जनपदों में ले जाने का कार्य होता था.

a
a
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:44 AM IST

लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज थाने से लेकर चौक तक बेतरतीब सड़कों पर खड़े सात डग्गामार वाहनों (Seven ragged vehicles parked on random roads) को सीज किया है. इन वाहनों से पूरे लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों से सवारियां बैठाकर अलग अलग जनपदों में ले जाने का कार्य होता था.


शहर से लेकर बड़े-बड़े कस्बों में जाम लगने का मुख्य कारण डग्गामार वाहन हैं. वाहन चालक मनमानी जगह पर वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा करके सवारियों को भरने (fill the riders) लगते हैं. इससे छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा होना पड़ता है जो कुछ ही देर में जाम का रूप ले लेता है. डग्गामार वाहनों के खिलाफ कई बार अभियान चलाया गया, लेकिन सब बेअसर रहा. बृहस्पतिवार देर रात ठाकुरगंज पुलिस ने अवैध डग्गामार सात वाहनों को सीज कर दिया.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव (Inspector Thakurganj Vijay Kumar Yadav) ने बताया कि काफी समय से ठाकुरगंज व चौक क्षेत्र से अवैध रूप से डग्गामार बसें सुनसान जगहों पर खड़ी करने की सूचना मिली रही थी. यह बसें लखनऊ के अन्य थाना क्षेत्रों की जगहों पर खड़ी कर सवारी बैठाकर विभिन्न जनपद में ले जाने के कार्य मे लिप्त रहने के कारण राज्य परिवहन निगम के राजस्व को नुकसान (loss of revenue) पहुंचाया जा रहा था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सात डग्गामार वाहनों को गुरुवार देर रात सीज किया गया है.

लखनऊ : ठाकुरगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज थाने से लेकर चौक तक बेतरतीब सड़कों पर खड़े सात डग्गामार वाहनों (Seven ragged vehicles parked on random roads) को सीज किया है. इन वाहनों से पूरे लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों से सवारियां बैठाकर अलग अलग जनपदों में ले जाने का कार्य होता था.


शहर से लेकर बड़े-बड़े कस्बों में जाम लगने का मुख्य कारण डग्गामार वाहन हैं. वाहन चालक मनमानी जगह पर वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा करके सवारियों को भरने (fill the riders) लगते हैं. इससे छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा होना पड़ता है जो कुछ ही देर में जाम का रूप ले लेता है. डग्गामार वाहनों के खिलाफ कई बार अभियान चलाया गया, लेकिन सब बेअसर रहा. बृहस्पतिवार देर रात ठाकुरगंज पुलिस ने अवैध डग्गामार सात वाहनों को सीज कर दिया.

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव (Inspector Thakurganj Vijay Kumar Yadav) ने बताया कि काफी समय से ठाकुरगंज व चौक क्षेत्र से अवैध रूप से डग्गामार बसें सुनसान जगहों पर खड़ी करने की सूचना मिली रही थी. यह बसें लखनऊ के अन्य थाना क्षेत्रों की जगहों पर खड़ी कर सवारी बैठाकर विभिन्न जनपद में ले जाने के कार्य मे लिप्त रहने के कारण राज्य परिवहन निगम के राजस्व को नुकसान (loss of revenue) पहुंचाया जा रहा था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सात डग्गामार वाहनों को गुरुवार देर रात सीज किया गया है.

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 28 लाख 40 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.