लखनऊ : राजधानी के चिनहट के जुग्गौर इलाके में शनिवार को हुई 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि वृद्ध व्यक्ति के नाती और दामाद ने मिलकर की है. पुलिस के इस खुलासे के बाद इलाके के लोग भी दंग रह गए हैं. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग की हत्या नाती और दामाद ने दो और लोगों के साथ मिलकर की थी. बुजुर्ग की हत्या के पीछे धन लालच सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मृतक ने कुछ दिनों पहले एक जमीन का सौदा साढ़े तीन करोड़ में किया था. उसके बंटवारे को लेकर बड़ी बेटी के पति व उसके दो नाती खुन्नस मानते थे. इस बात को लेकर पुलिस भी संपत्ति विवाद में जांच कर रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके के जुग्गौर में शनिवार की सुबह बुजुर्ग गोपी की हत्या कर दी गई थी. हत्या की सूचना पाते ही मृतक की तीनों बेटियां अपने पति व बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गए थे. उसी दौरान मृतक की बेटी रितु ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी थी. बेटी रितु ने पुलिस को बताया था कि उनके पिता ने कुछ माह पहले की एक जमीन का सौदा साढ़े तीन करोड़ में किया था. रितु की मानें तो वह तीन बहनें हैं. बड़ी बहन मुन्नी देवी पिता के घर से कुछ ही दूरी पर निवास करती है. सुनीता और उसके पति राम शरण कुर्सी रोड पर रहते हैं.
रितु ने पुलिस को बताया था कि उनकी बड़ी बहन सुनीता के पति रामशरण और मुन्ना जमीन बिक्री के रुपयों की मांग कर रहे थे. पिता द्वारा रुपया ना देने पर कई दिनों से रामशरण और उनके बेटे मुन्ना का झगड़ा चल रहा था. बेटी के द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी थी. पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए मृतक के दामाद और नाती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसी बीच पूछताछ में दामाद और नाती ने हत्या करने की बात स्वीकार की. इतना ही नहीं हत्या में उसके साथ और कौन शामिल था इस बात की भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर, महिलाओं बच्चों समेत कई घायल
दामाद व नातियों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट
इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी का कहना है, जुग्गौर में बुजुर्ग गोपी की हत्या की गई थी. हत्या में शामिल दामाद दिलीप कुमार, नाती जय सिंह, पीयूष सिंह व मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने हत्या करने की बात भी स्वीकार की है. हत्या के पीछे का कारण आरोपियों ने बेची गई जमीन के मिले रुपयों के बंटवारे को बताया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हत्या गला दबाकर की गई है. शोर ना मचाने पाए, इसलिए किसी ने हाथ, किसी ने पैर, तो किसी ने मुंह दबा रखा था. इंस्पेक्टर ने कहा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया गया है.