लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मंगलवार को मूक बधिर बच्चे को चार घंटे में सकुशल बरामद किया है. सरोजनी नगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने मूक बधिर बच्चे के गुमशुदा होने की सूचना थाने में दी थी. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद किया.
सरोजनी नगर के गौरी चौकी इंचार्ज व उप निरीक्षक आजाद के साथ पुलिसकर्मी अनिल पटेल व पोलीगन के बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बच्चे का नाम घनश्याम व पिता का नाम रूपेश मिश्रा है, जो सरोजनी नगर के नवीन गौरी में रहते है.