लखनऊ: जिले के बंथरा थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बच्ची के अपहरण की सूचना मिलने से थाने पर हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह 8 बजे बच्ची को स्कूल छोड़कर आए पिता को 11 बजे फोन आया. फोन करने वाले ने किशोरी के अपहरण की बात बताई और 5 लाख रुपये फिरौती की भी मांग की. पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने फोन करने वाले की बातों पर यकीन नहीं किया. तब अपहरणकर्ताओं ने बच्ची की पिता से फोन पर बात कराई. बच्ची से फोन पर बात करने के बाद ही पिता ने इसकी सूचना बंथरा थाने की पुलिस को दी. बंथरा पुलिस और बच्ची के पिता ने आस-पास के इलाके में बच्ची की तलाश शुरू की. इसी बीच बच्ची एक पास के ही आम के बाग में मिली, जिसको अपहरणकर्ता छोड़कर भाग गए थे. बच्ची काफी डरी-सहमी थी. पुलिस ने बच्ची से बातचीत की तो मालूम हुआ कि 3 लोग उसे जबरन बाग की तरफ उठा ले गए थे. किशोरी ने बताया कि फोन पर उसकी बात पिता से कराई गई थी. बंथरा पुलिस जब बच्ची को लेकर सीएचसी सरोजनी नगर मेडिकल पहुंची तो वहां मौजूद अधीक्षक ने एनसीआर में धाराएं न होने का हवाला देकर रात 8 बजे मेडिकल कराने के लिए कहा.
इस संबंध में जब सीएससी सरोजनी नगर अधीक्षक से ईटीवी भारत ने फोन पर बात की तो अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल करने वाली टीम छुट्टी पर है. दूसरी शिफ्ट रात 8 बजे से चालू होगी. जब दूसरी शिफ्ट में टीम आएगी, तभी इसका मेडिकल हो पाएगा. पुलिस ने एनसीआर में कोई धारा नहीं लगाई है, इसलिए बच्ची का मेडिकल नहीं हो सकता है.