लखनऊ: अलीगंज थाने में एक 6 वर्षीय बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसके बाद अलीगंज इंस्पेक्टर ने अपनी टीम को बच्ची को ढूंढने के लिए लगा दिया था. सभी पीआरवी टीमें जगह-जगह बच्ची को ढूंढ रही थी. इस दौरान मात्र 3 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर सराहनीय कार्य किया है. इस कार्य के लिए डीसीपी नॉर्थ शालिनी ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों को 25 सौ रुपए का इनाम देकर उनका उत्साह बढ़ाया है.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची पार्क में खेलने गई थी. इसके बाद से वह अचानक गुम हो गई थी. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को लिखित में सूचना दी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को 3 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
इस सराहनीय कार्य के लिए पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में मेरे द्वारा 2500 रुपये दिए गए हैं. वहीं परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा की है.
- शालिनी, डीसीपी नॉर्थ