लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले साउथ जोन डीसीपी कार्यालय पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 9 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मोबाइल फोन को बरामद किया है, जो चोरी हो गए थे. साउथ डीसीपी कार्यालय की सर्विलांस टीम की मदद से करीब 45 चोरी हुए महंगे मोबाइलों को जप्त कर उनके असल मालिकों को दिया गया है. वहीं लोगों ने साउथ जोन डीसीपी को बुके देकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.
मीडिया से बात करते हुए साउथ जोन डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज हुईं थी, जिन पर हमारी सर्विलेंस टीम ने काम किया और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असल मालिकों को सुपुर्द किया गया है.
लखनऊ: 9,10,000 के मोबाइल फोन बरामद - 45 मोबाइल फोन बरामद
राजधानी लखनऊ के साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में करीब 45 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया है. इन मोबाइल फोन की कीमत नौ लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है.
![लखनऊ: 9,10,000 के मोबाइल फोन बरामद 9,10,000 के मोबाइल फोन बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10540454-187-10540454-1612760691185.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले साउथ जोन डीसीपी कार्यालय पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 9 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मोबाइल फोन को बरामद किया है, जो चोरी हो गए थे. साउथ डीसीपी कार्यालय की सर्विलांस टीम की मदद से करीब 45 चोरी हुए महंगे मोबाइलों को जप्त कर उनके असल मालिकों को दिया गया है. वहीं लोगों ने साउथ जोन डीसीपी को बुके देकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.
मीडिया से बात करते हुए साउथ जोन डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज हुईं थी, जिन पर हमारी सर्विलेंस टीम ने काम किया और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असल मालिकों को सुपुर्द किया गया है.