ETV Bharat / state

प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना निकली फर्जी, पुलिस तैनात - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर तनावपूर्ण महौल हो गया. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह सूचना फर्जी निकली.

पुलिस तैनात.
पुलिस तैनात.
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 6:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चौक इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मंदिर के पास अचानक बड़ी संख्या में पुलिस तैनात होने से इलाके में तमावपूर्ण महौल हो गया. दरअसल, पुलगामा चौकी को चौक इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना मिली थी.

पुलिस मौके पर जांच करने गई तो धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर कुर्बानी किए हुए बड़े जानवर का कुछ अवशेष मिला. कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे प्रतिबंधित पशु का अवशेष बताकर अफवाह फैलाई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. धार्मिक स्थल पर एक कार्यक्रम हो रहा था, उसी वक्त कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की फर्जी सूचना फैला दी. यह फर्जी अफवाह आग की तरह फैल गई. कुछ ही समय में धार्मिक स्थल के पास भीड़ जमा हो गई. माहौल बिगड़ता देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने पूरे मोहल्ले की घेराबंदी कर दी. पुलिस की घेराबंदी देखकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं पुलिस का कहना है किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसीलिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर अफवाह फैलाने वाले को तलाश कर रही है.

एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने लखनऊ में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की एक अफवाह फैलने की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर ऐसा कुछ प्राप्त नहीं हुआ है. देखा गया है कि बकरीद पर की गई कुर्बानी में किसी बड़े जानवर का अवशेष नाली में बहता हुआ मिला है, जिसको लेकर विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जिसके द्वारा अफवाह फैलाई गई है उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- Pegasus Spyware Case: यूपी की सड़कों पर कांग्रेस का हल्लाबोल, कई बड़े नेता नजरबंद

लखनऊ : राजधानी के चौक इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मंदिर के पास अचानक बड़ी संख्या में पुलिस तैनात होने से इलाके में तमावपूर्ण महौल हो गया. दरअसल, पुलगामा चौकी को चौक इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की सूचना मिली थी.

पुलिस मौके पर जांच करने गई तो धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर कुर्बानी किए हुए बड़े जानवर का कुछ अवशेष मिला. कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे प्रतिबंधित पशु का अवशेष बताकर अफवाह फैलाई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. धार्मिक स्थल पर एक कार्यक्रम हो रहा था, उसी वक्त कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की फर्जी सूचना फैला दी. यह फर्जी अफवाह आग की तरह फैल गई. कुछ ही समय में धार्मिक स्थल के पास भीड़ जमा हो गई. माहौल बिगड़ता देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने पूरे मोहल्ले की घेराबंदी कर दी. पुलिस की घेराबंदी देखकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं पुलिस का कहना है किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसीलिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर अफवाह फैलाने वाले को तलाश कर रही है.

एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने लखनऊ में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने की एक अफवाह फैलने की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर ऐसा कुछ प्राप्त नहीं हुआ है. देखा गया है कि बकरीद पर की गई कुर्बानी में किसी बड़े जानवर का अवशेष नाली में बहता हुआ मिला है, जिसको लेकर विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जिसके द्वारा अफवाह फैलाई गई है उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- Pegasus Spyware Case: यूपी की सड़कों पर कांग्रेस का हल्लाबोल, कई बड़े नेता नजरबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.