लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्रों पर 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार के पदों पर परीक्षा आयोजित होनी है. इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे प्रदेश में इस परीक्षा में 4 लााख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा में कोविड-19 के प्रोटोकाल और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. 10 जिलों में परीक्षा केंद्र आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर और वाराणसी में बनाया गया है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे जहां विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, तो वहीं रोडवेज के द्वारा अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है.
जेल वार्डर और फायरमैन परीक्षा की तैयारियां हुई पूरी
प्रदेश के 10 जिलों में 5825 पदों पर 19 और 20 दिसंबर को दो पारियों में परीक्षा आयोजित होनी है .वहीं इस परीक्षा के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा में आने वाले हर अभ्यर्थियों का चार बार फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड संपन्न करा रहा है .हर परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग गाड़ियां रखी गई है, ताकि एक परीक्षा केंद्र का पेपर दूसरी परीक्षा केंद्र पर ना पहुंच पाए. हर जिले के पुलिस कप्तान को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं पूरी परीक्षा पर यूपी एसटीएफ के साथ सिविल पुलिस भी निगरानी रखेगी.
दोनों हाथों के अंगूठे का लिया जाएगा फिंगरप्रिंट
परीक्षा को लेकर प्रदेश में साल्वर गैंग भी सक्रिय है, जिसको देखते हुए एसटीएफ की भी सक्रियता बढ़ गई है. प्रयागराज से एसटीएफ ने शुक्रवार को जहां सॉल्वर गैंग के 8 लोगों को पकड़ा है. तो वहीं इस बार परीक्षा में पहली बार बाएं और दाएं अंगूठे का चार बार फिंगरप्रिंट लिया जाएगा .इससे परीक्षा में नकल या धांधली पर रोक लगेगी.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: सॉल्वर गैंग सक्रिय, पुलिस की तैयारियां पूरी
प्रदेश के 10 जिलों में 5825 पदों पर 19 और 20 दिसंबर को दो पारियों में परीक्षा आयोजित होनी है .वहीं इस परीक्षा के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्रों पर 19 और 20 दिसंबर को जेल वार्डर, फायरमैन और पुलिस घुड़सवार के पदों पर परीक्षा आयोजित होनी है. इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे प्रदेश में इस परीक्षा में 4 लााख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा में कोविड-19 के प्रोटोकाल और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. 10 जिलों में परीक्षा केंद्र आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर और वाराणसी में बनाया गया है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे जहां विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, तो वहीं रोडवेज के द्वारा अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है.
जेल वार्डर और फायरमैन परीक्षा की तैयारियां हुई पूरी
प्रदेश के 10 जिलों में 5825 पदों पर 19 और 20 दिसंबर को दो पारियों में परीक्षा आयोजित होनी है .वहीं इस परीक्षा के लिए पुलिस विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. वहीं लिखित परीक्षा में आने वाले हर अभ्यर्थियों का चार बार फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड संपन्न करा रहा है .हर परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग गाड़ियां रखी गई है, ताकि एक परीक्षा केंद्र का पेपर दूसरी परीक्षा केंद्र पर ना पहुंच पाए. हर जिले के पुलिस कप्तान को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं पूरी परीक्षा पर यूपी एसटीएफ के साथ सिविल पुलिस भी निगरानी रखेगी.
दोनों हाथों के अंगूठे का लिया जाएगा फिंगरप्रिंट
परीक्षा को लेकर प्रदेश में साल्वर गैंग भी सक्रिय है, जिसको देखते हुए एसटीएफ की भी सक्रियता बढ़ गई है. प्रयागराज से एसटीएफ ने शुक्रवार को जहां सॉल्वर गैंग के 8 लोगों को पकड़ा है. तो वहीं इस बार परीक्षा में पहली बार बाएं और दाएं अंगूठे का चार बार फिंगरप्रिंट लिया जाएगा .इससे परीक्षा में नकल या धांधली पर रोक लगेगी.