लखनऊः नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान छात्रों ने पुलिसवालों पर पथराव भी किया था. उसके बाद पुलिस ने छात्रों से हॉस्टल खाली करके घर जाने का आदेश दिया. कॉलेज के आसपास अभी तक बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.
बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और संदिग्धों पर नजर रखी. फ्लैग मार्च नदवा कॉलेज के आसपास छोटी और संकरी गलियों से मदनगंज पुलिस चौकी होते हुए डालीगंज पुल तक किया गया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: CCTV फुटेज के आधार पर हो रही गिरफ्तारियां, दूसरे दिन कायम रही शांति व्यवस्था
वहीं एसपी ट्रांस गोमती का कहना है कि यहां डर का माहौल फैला हुआ था. हम लोगों ने फ्लैग मार्च कर डर को खत्म किया है. अब यहां शांति व्यवस्था पूरी बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर नदवा में हुए विरोध प्रदर्शन में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.