ETV Bharat / state

ऐ बाबू... पायलट बन रहे हो तो पायलट जैसी सेफ्टी का भी ख्याल रखो

यूपी के लखनऊ में सोमवार को पुलिस के बजाए किन्नर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते दिखे. इस दौरान किन्नरों ने वाहन चालकों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने को भी कहा. लखनऊ पुलिस का यह अनोखा अंदाज सभी को पसंद आया.

किन्नरों ने सिखाए रोड सेफ्टी के नियम.
किन्नरों ने सिखाए रोड सेफ्टी के नियम.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:09 PM IST

लखनऊः सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग ने एक अनोखा अभियान चलाया. पहली बार लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए काफी संख्या में किन्नर सड़क पर उतरे. उन्होंने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की सलाह दी. किन्नरों ने अपने अलग ही अंदाज में शहर के विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया.

रोड सेफ्टी के आखिरी दिन किन्नरों ने किया जागरूक.

वाहन चालकों को ताली बजाकर रोका
रोड सेफ्टी वीक के अंतिम दिन किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर यातायात को तालियां बजाकर रोका तो लोग उनकी तरफ निहारते रह गए. गाड़ियों के आगे पहुंची किन्नरों ने कहा कि ऐ बाबू पायलट बन रहे हो तो पायलट जैसी सेफ्टी का भी ख्याल रखो. सीट बेल्ट पहनो, हेलमेट लगाओ. रोड सेफ्टी की दुआ ले लो. मंगलवार को सात किन्नरों का समूह रोड सेफ्टी के नियमों का अनुपालन कराता दिखा. कृषिका की अगुवाई में सबा, प्रिया, बेबो, डिंपी, कजरी, रौशन ने वाहन स्वामियों को सुरक्षा संबंधी नियमों का पाठ पढ़ाया.

अलग ही नजर आया ट्रैफिक चौराहा
हर रोज चौराहों पर लोगों को वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस का सामना करना पड़ता था. मंगलवार को चौराहों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यह नजारा देखकर लोग अलग ही तरह का रिएक्शन भी देते हुए नजर आए. दरअसल, ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से किन्नरों की मदद ली गई. आधा दर्जन चौराहों पर अलग-अलग समय पर पीले परिधान में किन्नर सड़क पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते दिखे.

कोरोना को लेकर किया जागरूक
किन्नरों ने कोरोना के दौर में मास्क पहनने की अपील की. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की सलाह दी. साथ ही चार पहिया वाहन चालक जो सीट बेल्ट नहीं लगाए थे. उनको गाड़ी रुकवा कर सीट बेल्ट पहनाई. इस दौरान चालकों को संकल्प भी दिलाया कि जब भी चार पहिया वाहन पर चलेंगे सीट बेल्ट जरूर लगाएंगे.

किन्नरों ने दी यातायात नियमों की जानकारी
हजरतगंज चौराहे पर दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे, उनको रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत दी. इतना ही नहीं हाथ में स्पीकर लेकर लोगों को तेज गति से गाड़ी न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल पर गाड़ी चलाते समय बात न करने और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने की सलाह दी.

छात्रों की प्रतियोगिता हुई आयोजित
रोड सेफ्टी वीक के आखिरी दिन परिवहन विभाग की तरफ से एक निजी स्कूल के ऑडिटोरियम में यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई. छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया.

लखनऊः सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग ने एक अनोखा अभियान चलाया. पहली बार लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए काफी संख्या में किन्नर सड़क पर उतरे. उन्होंने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की सलाह दी. किन्नरों ने अपने अलग ही अंदाज में शहर के विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया.

रोड सेफ्टी के आखिरी दिन किन्नरों ने किया जागरूक.

वाहन चालकों को ताली बजाकर रोका
रोड सेफ्टी वीक के अंतिम दिन किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर यातायात को तालियां बजाकर रोका तो लोग उनकी तरफ निहारते रह गए. गाड़ियों के आगे पहुंची किन्नरों ने कहा कि ऐ बाबू पायलट बन रहे हो तो पायलट जैसी सेफ्टी का भी ख्याल रखो. सीट बेल्ट पहनो, हेलमेट लगाओ. रोड सेफ्टी की दुआ ले लो. मंगलवार को सात किन्नरों का समूह रोड सेफ्टी के नियमों का अनुपालन कराता दिखा. कृषिका की अगुवाई में सबा, प्रिया, बेबो, डिंपी, कजरी, रौशन ने वाहन स्वामियों को सुरक्षा संबंधी नियमों का पाठ पढ़ाया.

अलग ही नजर आया ट्रैफिक चौराहा
हर रोज चौराहों पर लोगों को वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस का सामना करना पड़ता था. मंगलवार को चौराहों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यह नजारा देखकर लोग अलग ही तरह का रिएक्शन भी देते हुए नजर आए. दरअसल, ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से किन्नरों की मदद ली गई. आधा दर्जन चौराहों पर अलग-अलग समय पर पीले परिधान में किन्नर सड़क पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते दिखे.

कोरोना को लेकर किया जागरूक
किन्नरों ने कोरोना के दौर में मास्क पहनने की अपील की. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की सलाह दी. साथ ही चार पहिया वाहन चालक जो सीट बेल्ट नहीं लगाए थे. उनको गाड़ी रुकवा कर सीट बेल्ट पहनाई. इस दौरान चालकों को संकल्प भी दिलाया कि जब भी चार पहिया वाहन पर चलेंगे सीट बेल्ट जरूर लगाएंगे.

किन्नरों ने दी यातायात नियमों की जानकारी
हजरतगंज चौराहे पर दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे, उनको रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत दी. इतना ही नहीं हाथ में स्पीकर लेकर लोगों को तेज गति से गाड़ी न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल पर गाड़ी चलाते समय बात न करने और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने की सलाह दी.

छात्रों की प्रतियोगिता हुई आयोजित
रोड सेफ्टी वीक के आखिरी दिन परिवहन विभाग की तरफ से एक निजी स्कूल के ऑडिटोरियम में यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई. छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.