लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बापू की प्रतिमा पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे. इन कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रख सत्याग्रह किया. किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसको लेकर लखनऊ पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सभी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. वहीं 200 से अधिक महिला और पुरुष सपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए सपा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सरकार के विरोध में बापू प्रतिमा पर पहुंचे. यह यहां मौन व्रत रख सत्याग्रह कर सरकार का विरोध करने पहुंचे थे. सपा कार्यकर्ताओं को जमा होते देख लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई और ट्रैफिक को पूरी तरह से डायवर्जन कर दिया गया. इसके बाद लखनऊ पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच विरोध होने के बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया. इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता वहीं के वहीं जमे रहे, इसको लेकर लखनऊ पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी.
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोधी नारे लगाते हुए सरकार से मांग की, कि हाथरस जैसे कई जिलों में लगातार हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को रोकें और अपराधियों और बलात्कारियों को गिरफ्तार किया जाय.