लखनऊ: लॉकडाउन पार्ट 3 में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. ऐसे में अब बिना मास्क पहने निकलने वालों को पुलिस पहले एक नोटिस देकर उसे उसकी गलती का एहसास करवा रही है. जिस पर लिखा है कि, 'मैं घर से बिना मास्क पहने निकला हूं. इस गलती का मैं एहसास करता हूं एवं बहुत शर्मिंदा हूं. दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा'. इसके बाद भी नहीं मानने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ रेड जोन में है. लगातार राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज की पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन पार्ट 3 को सख्ती से लागू करने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है. सड़कों पर निकलने वाले हर एक व्यक्ति को रोक कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
दूसरी तरफ अगर कोई बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहा है तो उसे वार्निंग नोटिस जारी कर गलती का एहसास भी कराया जा रहा है. इसके बाद भी व्यक्ति नहीं माना तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन पार्ट 3 में सरकार द्वारा कुछ क्षेत्रों में छूट दी गई, जिसके बाद लोग बेवजह के बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा
लॉकडाउन पार्ट 3 में कुछ चीजों की छूट मिलने के बाद लोग बेवजह के बहाने बनाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. अगर किसी ने लॉकडाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है तो उसके खिलाफ नोटिस भी जारी की जा रही है. अगर वह व्यक्ति दोबारा ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.
-जी.डी शुक्ला, एसएचओ, मोहनलालगंज