लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर के रहने वाले वीरपाल निवासी विशालखण्ड का 12 वर्षीय बच्चा घर के सामने खाली प्लॉट पर खेलते हुए अचानक कहीं गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को मात्र चार घंटों में ढूंढ़ लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
खेलते समय बच्चा हुआ था गायब
इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि गोमतीनगर थाना के विशालखंड के रहने वाले वीरपाल का बेटा घर के सामने शालीमार प्लाजा के बगल वाले प्लॉट में खेलने गया. जब घर नहीं आया तो पड़ोस में ढूंढा. जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी.
तीन पुलिस टीमों का किया गया गठन
परिजनों के गुमशुदगी की शिकायत के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के तुरन्त बाद थाने से बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत करने के बाद बच्चे को सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपर्द कर दिया.
पढ़े: आरपीएफ ने बिछड़ी बच्चियों को अभिभावकों से मिलाया
बच्चे को पाकर पिता के छलक पड़े आंसू
गोमतीनगर पुलिस ने मात्र चार घंटे में ही बच्चे को ढूंढ निकाला. बच्चे को अपने पास पाकर पिता के आंसू छलक पड़े. परिजनों ने बेटे को गले से लगा लिया और पुलिस टीम की सराहना की.