लखनऊ: राजधानी में अगस्त 2019 में नाका क्षेत्र में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस बहुचर्चित हत्याकांड में नाका थाना पुलिस ने 13 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है.
सूरत, राजस्थान में कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रची गई थी. इसके बाद अशफाक, मोइनुद्दीन और आसिफ ने लखनऊ पहुंचकर कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गुजरात व नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.
एसआईटी की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश विदेश में रची गई थी. आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और जब वह फरार हुए तो उत्तर प्रदेश में कई जगह पर उनकी मदद की गई.
5 दिन में एसआईटी ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद अब नाका थाना पुलिस ने 13 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.