लखनऊ: पूरे देश में CAA को लेकर विरोध के बाद गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है, लेकिन फिर भी विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित डालीगंज क्रॉसिंग पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोका गया.
डालीगंज क्रॉसिंग पर पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग
- सीतापुर रोड स्थित डालीगंज क्रॉसिंग पर लोगों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई.
- पुलिस ने यातायात को शिया पीजी कॉलेज की तरफ से जाने से रोका.
- इसको लेकर कई राहगीरों से पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई.
- पुलिस ने बैरिकेडिंग के आगे किसी भी व्यक्ति को गाड़ी लेकर नहीं जाने दिया.