ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल नहीं मानने वालों पर कार्रवाई, 3785 लोगों का काटा चालान

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 3785 लोगों का चालान काटा गया. इसके साथ ही 12 प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:23 AM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए की मीटिंग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए की मीटिंग

लखनऊ: राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए टीमों का गठन किया है. इन टीमों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना सबके लिए जरूरी है. सभी टीमें प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराएं. जनपद में जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीमों ने 3785 चालान किए और 5,38,950 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही टीमों ने 18,099 मास्क भी बांटे. वहीं कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई भी की गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कर रही है प्रदेश सरकार : राज्यपाल

कटे चालान, बंटे मास्क

राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 12 प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रोटोकॉल का पालन न करने पर कार्रवाई की है. साथ ही 3785 चालान किए गए हैं. वहीं 538985 रुपये भी वसूले गए. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यदि किसी भी प्रतिष्ठान, व्यक्ति द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शासकीय और निजी कार्यालयों, बैंक्स आदि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है. नियम न मानने वालों पर महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए टीमों का गठन किया है. इन टीमों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना सबके लिए जरूरी है. सभी टीमें प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराएं. जनपद में जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीमों ने 3785 चालान किए और 5,38,950 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही टीमों ने 18,099 मास्क भी बांटे. वहीं कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई भी की गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कर रही है प्रदेश सरकार : राज्यपाल

कटे चालान, बंटे मास्क

राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 12 प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रोटोकॉल का पालन न करने पर कार्रवाई की है. साथ ही 3785 चालान किए गए हैं. वहीं 538985 रुपये भी वसूले गए. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यदि किसी भी प्रतिष्ठान, व्यक्ति द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी शासकीय और निजी कार्यालयों, बैंक्स आदि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है. नियम न मानने वालों पर महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.