लखनऊः राजधानी की आशियाना थाना पुलिस और सर्विलांस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी. बुधवार को संयुक्त टीम ने बीते दिनों कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों की वारदात का खुलासा कर दिया है. टीम ने 3 शातिर चोरों गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के कीमती आभूषण बरामद हुए हैं.
दरअसल, राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र समेत कैंट और चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों बंद मकानों में चोरी की कई वारदात सामने आई थीं. इनके खुलासे के लिए डीसीपी पूर्वी ने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया था. बुधवार को संयुक्त टीम की कार्रवाई में आशियाना थाना क्षेत्र से 3 चोर गिरफ्तार किए गए.
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी हृदेश कुमार ने इन चोरियों का खुलासा करते हुए बताया, 'क्राइम टीम, सर्विलांस टीम और आशियाना थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद अंडरपास पास से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. ये पेशेवर अपराधी हैं और पूर्व में भी आशियाना, पीजीआई समेत कई थाना क्षेत्रों में इनके आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं. ये जेल भी जा चुके है. जमानत पर जेल से बाहर आकर ये अपना गिरोह बनाकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से बंद घरों से चोरी किये गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.'
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि इन लोगों ने मिलकर आशियाना के रतन खंड और कैंट थाना क्षेत्र में दो चोरियां की थी. इसके अलावा हाल ही में चिनहट थाना क्षेत्र में हुए चोरी की वारदात को भी इन्होंने ही अंजाम दिया था. गिरफ्तार चोरों की पहचान आशियाना थाना क्षेत्र के सालेहनगर कांशीराम आवास कालोनी के रहने वाले राहिल उर्फ लगड़ा पुत्र असार और अरमान उर्फ भयऊ पुत्र मुन्ना फकीर के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे चोर की पहचान गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के निवासी झोपड़पट्टी निकट रेलवे क्रासिंग बंदरियाबाग के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर से महिलाओं को लाकर वाराणसी में करवाते थे चोरी, मास्टरमाइंड सहित 6 गिरफ्तार