लखनऊ के पारा थाना अंतर्गत बुद्धेश्वर चौराहे के पास विमला देवी नाम की महिला का अचानक झुमका कहीं गुम हो गया. बहुत तलाश करने के बाद भी जब झुमका नहीं मिला तो उसने उसकी सूचना पुलिस को दी. महिला ने बताया कि वह बाजार में काम से आई थी उसी दौरान उसका झुमका कहीं गिर गया.
सूचना मिलते ही 112 डायल में तैनात हेड कांस्टेबल सोमनाथ यादव ताजमहल मनदीप यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने विमला देवी का लगभग 30 हजार की कीमत का झुमका ढूंढ निकाला.
वहीं झुमका ढूंढने के काफी देर बाद महिला को ढूंढा गया तब जाकर उस महिला को उसका झुमका वापस किया गया. झुमका वापस पाकर महिला के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई महिला ने सिपाही की ईमानदारी देखते हुए लखनऊ पुलिस की सराहना की.