लखनऊः राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कहीं पर भी अराजकता दिखाई दे तत्काल उसके ऊपर कार्रवाई करें. किसी भी हालत में किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं न जाए.
गुरुवार को हुआ था हिंसक प्रदर्शन
- राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
- शहर में अब कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- लोकभवन के पास एडीएम और कई अन्य सीनियर अधिकारियों की तैनाती की गई है.
- पीएसी और पुलिस बल को भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.
- अधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि कहीं पर भी अराजकता दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई करें.
- साथ ही किसी भी हालात में किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: CAA और NRC के विरोध में जल रहा यूपी