लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शहीद पथ किनारे टेंडर पाम हॉस्पिटल (Tender Palm Hospital) में एक महिला कर्मचारी नीलम साहनी की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवती के मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जिले के टेंडर पाम हॉस्पिटल में गुरुवार की देर रात एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ी के नीचे पाया गया था. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायती पत्र दिया था. महिला के शव का डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया. जिसमें युवती के सिर, पीठ, सीने और हाथ में लगभग 6 से अधिक जगह चोट के निशान पाए गए हैं. इसके साथ ही दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर शनिवार देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक युवती के भाई ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के भाई का आरोप है कि इसमें अस्पताल प्रशासन की भी लापरवाही रही है. भाई का आरोप है कि उसकी बहन नीलम साहनी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया उसके बाद उसको हॉस्पिटल में बेरहमी से पीटा, फिर ऊंचाई से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि आरोपियों ने मामले को घुमाने के लिए उसकी बहन के शव को सीढ़ियों के पास फेंक दिया था.
भाई का आरोप है कि हॉस्पिटल ने उसकी बहन की हत्या की सूचना ना देकर यह बताया कि उसकी बहन सीढ़ी से गिर गई है, जिसका इलाज इमरजेंसी में चल रहा है, लेकिन जब तक वह हॉस्पिटल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. भाई का कहना है कि उसको इंसाफ पुलिस के द्वारा मिल पाना मुश्किल होगा, क्योंकि इसमें अस्पताल प्रशासन भी मिला हुआ है, इसलिए वह सीएम के पास भी न्याय की गुहार लेकर जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बांस काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह की मानें तो मृतक युवती नीलम साहनी के भाई की तहरीर के आधार पर कैंट निवासी संदीप के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. संदीप को भी हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक पूछताछ में यह निकल कर सामने आया है कि संदीप और उस युवती का प्रेम प्रसंग था, लेकिन हत्या की बात अभी उसने स्वीकार नहीं की है. उन्होंने कहा इस मामले में अभी कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही नीलम साहनी की मौत के राज का पर्दाफाश होगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
बता दें कि टेंडर पाम अस्पताल प्रसपा पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव का है.