लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के सर्पोट गंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें पड़ोसी ने अपने पड़ोसी को जमकर पीटा. इसमें एक पक्ष को गंभीर चोट आ गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बाउंड्री तोड़ने को लेकर विवाद
इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी ने बताया कि सर्पोट गंज तेलीबाग के रहने वाले जयपाल यादव के पड़ोस में रहने वाला रामबहादुर मकान के बाहर बनी बाउंड्री को 19 तारीख की रात करीब 10:30 बजे तोड़ रहा था. तभी खटपट की आवाज सुनकर जयपाल की बेटी अंकिता घर के बाहर निकली, तो देखा कि रामबहादुर घर के बाहर बनी भंवरी को तोड़ रहा है. उसने अंदर जाकर अपने पिता से बाउंड्री तोड़ने की बात बताई, तो पिता कमरे से बाहर आए. उनका राम बहादुर से बाउंड्री तोड़ने को लेकर विवाद होने लगा. तभी राम बहादुर के तीनों पुत्र और पत्नी भी जयपाल के घर के पास बाउंड्री पर आ गए. आरोप है कि आरोपियों ने जयपाल और उसकी बेटी, परिवार को जमकर लात-घूंसे, पत्थर व लाठी-डंडों से पीटा. इससे जयपाल के सर पर गंभीर चोट आ गई और पैर की हड्डी भी टूट गई.
आर्मी से रिटायर है मुख्य आरोपी
घायल जयपाल को घर वालों ने इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. आशियाना पुलिस ने जयपाल की पत्नी की तहरीर पर राम बहादुर के खिलाफ और उनके पुत्र, पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. रामबहादुर आर्मी से रिटायर है और जयपाल पुलिस में वाहन चालक के पद पर लखनऊ में तैनात हैं. पुलिस ने राम बहादुर व उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.