ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में पड़ोसी भाइयों ने की थी ज्वैलर्स की हत्या

सर्राफ नरेश वर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पड़ोसी हेमंत वर्मा ने भाई अनिल के साथ मिलकर ज्वैलर्स की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

ज्वैलर्स नरेश वर्मा की हत्या का खुलासा
ज्वैलर्स नरेश वर्मा की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ: गुडम्बा में पिकनिक स्पॉट के जंगल में हत्या (murder) कर फेंके गए ज्वैलर्स नरेश वर्मा की हत्या (murder case disclosed) का खुलासा हो गया है. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हत्यारों ने पुरानी रंजिश में नरेश वर्मा की हत्या कर जंगल में शव फेंका था. हत्यारे बड़ी ही चालाकी से हत्या कर आसानी से फरार हो गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से गोदकर हत्या की बात सामने आने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया हुआ चाकू और डंडा भी बरामद कर लिया गया है.

इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद की माने तो ज्वैलर्स और हत्यारोपी की साल 2013 से दुश्मनी चली आ रही थी. मृतक नरेश वर्मा और हत्यारोपियों का मकान कंचना बिहारी मार्ग कल्याणपुर में आमने-सामने है. दोनों के 2013 में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में नरेश वर्मा ने अनिल पर तेजाब फेंक दिया था. तेजाब से अनिल की गर्दन के पास का हिस्सा जल गया था. उसके बाद से ही दोनों में दुश्मनी चली आ रही थी. नरेश की हत्या से एक दिन पहले भी नरेश का विवाद हत्यारोपियों से हुआ था. उसके बाद ही अनिल ने अपने भाई हेमंत के साथ मिलकर हत्या की थी.

इंस्पेक्टर का कहना है हत्यारोपियों ने पूछताछ में बताया है कि 15 अगस्त की शाम को दोनों के बीच विवाद हुआ था. उस विवाद के दौरान नरेश वर्मा ने अनिल से कहा था एक बार तो तेजाब से तुम्हारी शक्ल बिगाड़ दी. इस बार उलझोगे तो अच्छा नहीं होगा. इसी बात को लेकर उनके अंदर काफी गुस्सा बढ़ गया था, जिसके कारण ही उनकी हत्या कर दी थी. नरेश जब 16 अगस्त को टहलने के लिए निकले हुए थे उसी दौरान हेमंत ने उनके सिर पर डंडा मारा था, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे. इसके बाद उनको घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर पेट में चाकू घोपकर हत्या कर शव को झाड़ियो में ही छिपा दिया था.

इसे भी पढ़ें-बहन को परेशान करता था पति, रक्षाबंधन के दिन भाई ने सुलाया मौत की नींद

गुडम्बा के पिकनिक स्पॉट जंगल में शुक्रवार की रात चार दिन से लापता हुए ज्वेलर्स मालिक नरेश वर्मा का शव मिला था. ज्वेलर्स शॉप के मालिक नरेश वर्मा 16 अगस्त के दिन सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गए थे. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पर दर्ज कराई थी, जिनका शव शुक्रवार की रात को पिकनिक स्पॉट के जंगल में मिला था.

लखनऊ: गुडम्बा में पिकनिक स्पॉट के जंगल में हत्या (murder) कर फेंके गए ज्वैलर्स नरेश वर्मा की हत्या (murder case disclosed) का खुलासा हो गया है. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हत्यारों ने पुरानी रंजिश में नरेश वर्मा की हत्या कर जंगल में शव फेंका था. हत्यारे बड़ी ही चालाकी से हत्या कर आसानी से फरार हो गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से गोदकर हत्या की बात सामने आने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया हुआ चाकू और डंडा भी बरामद कर लिया गया है.

इंस्पेक्टर गुड़म्बा फरीद अहमद की माने तो ज्वैलर्स और हत्यारोपी की साल 2013 से दुश्मनी चली आ रही थी. मृतक नरेश वर्मा और हत्यारोपियों का मकान कंचना बिहारी मार्ग कल्याणपुर में आमने-सामने है. दोनों के 2013 में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में नरेश वर्मा ने अनिल पर तेजाब फेंक दिया था. तेजाब से अनिल की गर्दन के पास का हिस्सा जल गया था. उसके बाद से ही दोनों में दुश्मनी चली आ रही थी. नरेश की हत्या से एक दिन पहले भी नरेश का विवाद हत्यारोपियों से हुआ था. उसके बाद ही अनिल ने अपने भाई हेमंत के साथ मिलकर हत्या की थी.

इंस्पेक्टर का कहना है हत्यारोपियों ने पूछताछ में बताया है कि 15 अगस्त की शाम को दोनों के बीच विवाद हुआ था. उस विवाद के दौरान नरेश वर्मा ने अनिल से कहा था एक बार तो तेजाब से तुम्हारी शक्ल बिगाड़ दी. इस बार उलझोगे तो अच्छा नहीं होगा. इसी बात को लेकर उनके अंदर काफी गुस्सा बढ़ गया था, जिसके कारण ही उनकी हत्या कर दी थी. नरेश जब 16 अगस्त को टहलने के लिए निकले हुए थे उसी दौरान हेमंत ने उनके सिर पर डंडा मारा था, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे. इसके बाद उनको घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर पेट में चाकू घोपकर हत्या कर शव को झाड़ियो में ही छिपा दिया था.

इसे भी पढ़ें-बहन को परेशान करता था पति, रक्षाबंधन के दिन भाई ने सुलाया मौत की नींद

गुडम्बा के पिकनिक स्पॉट जंगल में शुक्रवार की रात चार दिन से लापता हुए ज्वेलर्स मालिक नरेश वर्मा का शव मिला था. ज्वेलर्स शॉप के मालिक नरेश वर्मा 16 अगस्त के दिन सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गए थे. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पर दर्ज कराई थी, जिनका शव शुक्रवार की रात को पिकनिक स्पॉट के जंगल में मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.