लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित C-4 एरिया के निवासियों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर गुरुवार को जिस्मफरोशी की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर एक घर से 2 युवतियों समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि एक युवती दिल्ली की है तो दूसरी हरदोई की है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर दी सूचना
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के C-4 एरिया में मकान नंबर 50 में पुलिस कंट्रोल रूम पर बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर मौके से 2 युवतियों और 2 युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. जबकि किराये पर मकान लेने वाला युवक रमेश यादव मौके से फरार है. बताया जा रहा है इस मकान में किराए पर अभी कुछ दिन पहले ही रहने के लिए लोग आए थे. कभी दिन में तो कभी रात में इस मकान पर गाड़ियों से लोग आते थे और उनके साथ लड़कियां भी देखी जाती थी.
विदेशी लड़कियों को छोड़ने का लगा आरोप
स्थानीय निवासियों ने कैमरे पर न आने की शर्त पर बताया कि C-4 एरिया के मकान नंबर 50 एकांत में पड़ता है. इस मकान में किराए पर रह रहे युवक द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा करता है. आये दिन इस मकान पर कभी दिल्ली से तो कभी यूपी के अन्य जिलों से युवतियों को लाया जाता है. साथ ही 3-4 दिनों बाद ही यहां से युवतियों को बदल दिया जाता है. आज भी गुरुवार की शाम को पुलिस को इस मकान में विदेशी युवतियों का जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने की जानकारी दी गई थी. पुलिस ने विदेशी युवतियों को छोड़ दिया है, जबकि यूपी की युवतियों को हिरासत में लिया गया है.
किराए पर मकान लेने वाले युवक की तलाश जारी
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि स्थानीय निवासियों की सूचना पर एक मकान पर पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों समेत दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसका मकान है वो दिल्ली में रहता है. रमेश यादव द्वारा इस मकान को किराए पर लिया गया था, जो मौके से फरार है. मामले की जांच की जा रही है और रमेश यादव की तलाश भी की जा रही है.