लखनऊ: राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद अब कानपुर और वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू हो सकता है. लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम साल 2020 में लागू किया गया था. लखनऊ-नोएडा जैसे बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब कानपुर और वाराणसी में इस कमिश्नरेट को लागू करने की तैयारी पर गृह विभाग में मंथन चल रहा है. इस सिस्टम में आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी को कमिश्नर की जिम्मेदारी दी जाती है. आईपीएस अफसरों की भी ज्यादा संख्या में तैनाती होती है.
पुलिस और पीसीएस अधिकारियों के हो सकते हैं तबादले
उत्तर प्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वहीं पंचायत चुनाव से पहले गृह विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है. चुनावों सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के अलावा लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े फेरबदल की आसर हैं. इसके साथ ही पीसीएस स्तर के अधिकारियों का भी बड़े पैमाने पर तबादला होने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि, जल्द ही तबादलों की सूची जारी हो सकती है.