लखनऊ: इंदिरा नगर थाने में तैनात दारोगा भृगुनाथ ओझा को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं. दारोगा पर कार्रवाई करने के साथ-साथ इंदिरा नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे के खिलाफ भी अनुशासनहीनता को न रोक पाने के आरोपों के तहत जांच के निर्देश जारी किए हैं. विभाग का कहना है कि अगर प्रभारी निरीक्षक पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें भी उनके पद से हटाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नशे में नजर आए दारोगा
दरअसल इंदिरा नगर थाने में तैनात दारोगा भृगुनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक डांस कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इंस्पेक्टर साहब कार्यक्रम में नशे की हालत में पहुंचे थे और अपना रौब दिखाते हुए एक ही गाने पर बार-बार डांसर से डांस करने को कह रहे थे.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने दुकानदार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई
इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने इसे बड़ा अनुशासन मानते हुए कार्रवाई की है.