ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

राजधानी में पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने जेल अधीक्षक को जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए.

लखनऊ जेल.
लखनऊ जेल.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने जेल अधीक्षक को जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार की खराब व्यवस्था को देखते हुए जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए.

अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान 24 मोबाइल जैमर में 9 जैमर खराब और परिसर में लगे 64 सीसीटीवी कैमरे में खराब 3 कैमरों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जेल अधीक्षक को हॉस्पिटल में मिले 59 बंदी भर्ती को लेकर कहा कि अनावश्यक कैदियों को भर्ती न किया जाए. निरीक्षण के दौरान कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी और जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

बंदियों की बैरक का किया भ्रमण

कमिश्नर ने बंदियों की बैरक का भ्रमण किया. बैरक में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देशित किया. जेल में बंद बंदियों की उनके परिजनों से बातचीत कराए जाने के संबंध में प्रत्येक सर्किल में पीसीओ की व्यवस्था है. बंदियों को उनके परिजनों से प्रत्येक सप्ताह में एक बार बात कराई जा रही है. बंदियों को वितरित किए जाने वाले भोजन की मात्रा और गुणवत्ता को जांच में सही पाया गया.

महिला बैरक की भी देखी व्यवस्था

कमिश्नर ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता सही पाई. महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को निर्धारित आहार, फल, दूध और अंडा जेल में दिया जा रहा है. इस संबंध में भी महिला बंदियों से कमिश्नर डीके ठाकुर ने पूछा. कमिश्नर ने बंदियों के परिजनों द्वारा भेजे जाने वाले सामान की सघन तलाशी कराए जाने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने खासकर जेल में बंद खूंखार अपराधियों की निगरानी पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया.

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने जेल अधीक्षक को जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार की खराब व्यवस्था को देखते हुए जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए.

अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान 24 मोबाइल जैमर में 9 जैमर खराब और परिसर में लगे 64 सीसीटीवी कैमरे में खराब 3 कैमरों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जेल अधीक्षक को हॉस्पिटल में मिले 59 बंदी भर्ती को लेकर कहा कि अनावश्यक कैदियों को भर्ती न किया जाए. निरीक्षण के दौरान कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी और जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

बंदियों की बैरक का किया भ्रमण

कमिश्नर ने बंदियों की बैरक का भ्रमण किया. बैरक में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देशित किया. जेल में बंद बंदियों की उनके परिजनों से बातचीत कराए जाने के संबंध में प्रत्येक सर्किल में पीसीओ की व्यवस्था है. बंदियों को उनके परिजनों से प्रत्येक सप्ताह में एक बार बात कराई जा रही है. बंदियों को वितरित किए जाने वाले भोजन की मात्रा और गुणवत्ता को जांच में सही पाया गया.

महिला बैरक की भी देखी व्यवस्था

कमिश्नर ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता सही पाई. महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को निर्धारित आहार, फल, दूध और अंडा जेल में दिया जा रहा है. इस संबंध में भी महिला बंदियों से कमिश्नर डीके ठाकुर ने पूछा. कमिश्नर ने बंदियों के परिजनों द्वारा भेजे जाने वाले सामान की सघन तलाशी कराए जाने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने खासकर जेल में बंद खूंखार अपराधियों की निगरानी पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.